भारत बनाम श्रीलंका: वनडे सीरीज में बन सकते हैं ये अहम रिकॉर्ड्स
भारतीय क्रिकेट टीम ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेलते हुए श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज को 2-1 से जीत लिया था। अब दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 10 जनवरी से होनी है। टी-20 सीरीज में नहीं खेलने वाले रोहित शर्मा अब तीन मैचों की इस आगामी वनडे सीरीज में टीम का नेतृत्व करेंगे। इस सीरीज में कुछ अहम रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे, उन पर एक नजर डालते हैं।
गिलक्रिस्ट और डिविलियर्स को पीछे छोड़ सकते हैं रोहित
रोहित ने अब तक वनडे अंतरराष्ट्रीय में 9,454 रन बनाए हैं। उनके पास आगामी वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स (9,577) और ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट (9,619) को पीछे छोड़ने का शानदार मौका होगा। रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 46 वनडे मैच में 46.25 की औसत और 93.22 की स्ट्राइक रेट से 1,665 रन बनाए हैं। वह श्रीलंका के खिलाफ 2,000 रन पूरे करने वाले सिर्फ चौथे भारतीय बन सकते हैं।
ये अन्य रिकॉर्ड्स बना सकते हैं रोहित
रोहित ने वनडे अंतरराष्ट्रीय में 29 शतक लगाए हैं। वह एक शतक लगाकर रिकी पोंटिंग के शतकों की संख्या की बराबरी कर लेंगे। रोहित ने बतौर कप्तान 18 वनडे में 60.92 की औसत से 792 रन बनाए हैं। वह कप्तान के रूप में अपने 1,000 वनडे रन पूरा कर सकते हैं। रोहित ने भारतीय जमीं पर खेलते हुए 59.61 की औसत के साथ 3,696 रन बनाए हैं। वह भारत में खेलते हुए अपने 4,000 रन पूरे कर सकते हैं।
विश्व के पांचवे सर्वाधिक वनडे रन वाले बल्लेबाज बन सकते हैं कोहली
विराट कोहली ने अब तक 265 वनडे मैचों में 57.47 की औसत से 12,471 रन बनाए हैं। वह पूर्व श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने (12,650) को पीछे छोड़कर विश्व के पांचवे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। कोहली ने वनडे में श्रीलंका के खिलाफ अब तक 11 अर्धशतक लगाए हैं। इस सूची में वे राहुल द्रविड़ के साथ संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर हैं। इस सीरीज में एक अर्धशतक जमाते ही वह द्रविड़ को पीछे छोड़ देंगे।
शनाका और डी सिल्वा हासिल कर सकते हैं ये मुकाम
श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने अपने वनडे करियर में अब तक 93.75 की स्ट्राइक रेट से 946 रन बनाए हैं। वह इस प्रारूप में 1,000 रन पूरे करने वाले 34वें श्रीलंकाई बल्लेबाज बन जाएंगे। धनंजय डी सिल्वा ने 62 वनडे में 26.39 की औसत से 1,346 रन पूरे किए हैं। वह 1,500 रन पूरे कर सकते हैं और इस आंकड़े को पार करने वाले श्रीलंका के 29वें बल्लेबाज बन जाएंगे।
नेहरा से आगे निकल सकते हैं शमी
मोहम्मद शमी ने अब तक 152 विकेट लिए हैं। उनके पास सचिन तेंदुलकर (154), आशीष नेहरा (155) और मनोज प्रभाकर (157) को पीछे छोड़ने का मौका होगा। शमी ने भारतीय जमीं पर 45 विकेट लिए हैं। वह भारत में खेलते हुए अपने 50 विकेट पूरे कर सकते हैं। युजवेंद्र चहल ने 118 और कुलदीप यादव ने 119 विकेट लिए हैं। इन दोनों के पास सीरीज से बाहर हो चुके जसप्रीत बुमराह (121) से आगे निकलने का मौका होगा।