भारत बनाम श्रीलंका, डे-नाइट टेस्ट: टॉस जीतकर भारत की पहले बल्लेबाजी, जानें प्लेइंग इलेवन
भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच बेंगलुरु में शुरु होने वाला है। इस मुकाबले में टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। यह मैच डे-नाइट है और भारत के लिए यह कुल मिलाकर चौथा डे-नाइट टेस्ट है। श्रीलंका के लिए भी यह चौथा डे-नाइट टेस्ट होगा। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह। श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, लहिरु थिरिमाने, धनंजय डिसिल्वा, चरिथ असलंका, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, लसिथ एम्बुलडेनिया, विश्वा फर्नांडो और प्रवीण जयविक्रमा।
भारत का पलड़ा रहा है भारी
अब तक दोनों देशों के बीच 45 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत ने 21 में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ श्रीलंका सिर्फ सात टेस्ट ही जीत सका है। इनके अलावा 17 टेस्ट ड्रा पर समाप्त हुए हैं। वहीं श्रीलंकाई टीम भारत के खिलाफ पिछले नौ टेस्ट से जीत नहीं सका है। श्रीलंका ने भारत के खिलाफ अपना पिछला टेस्ट 2015 में जीता था।
133 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं अक्षर
अक्षर ने पांच टेस्ट मैचों में 36 विकेट लिए हैं और उनके पास 133 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका है। 1880 में ऑस्ट्रेलिया के चार्ल्स टर्नर ने छह टेस्ट में 50 विकेट लेकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था जिसकी बराबरी अब तक कोई नहीं कर सका है। पूर्व दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर इस रिकॉर्ड के करीब पहुंचे थे, लेकिन उन्हें 50 विकेट पूरे करने में सात टेस्ट लग गए थे।
बेंगलुरु में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं नौ टेस्ट
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम ने आखिरी बार 2018 में टेस्ट की मेजबानी की थी, जिसमें भारत ने अफगानिस्तान को पारी और 262 रनों से हराया था। बेंगलुरु ने अब तक कुल 23 टेस्ट की मेजबानी की है, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने नौ में जीत हासिल की है। इस स्थान पर औसत स्कोर, पहली पारी: 362, दूसरी पारी: 314, तीसरी पारी: 204 और चौथी पारी: 183 है।