
भारत और श्रीलंका के बीच अगस्त में खेली जा सकती है वनडे और टी-20 सीरीज- रिपोर्ट
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम का बांगलादेश दौरा टलने के बाद अब अगस्त के मध्य में भारत और श्रीलंका के बीच सीमित ओवरों की सीरीज की संभावना बन रही है। जुलाई-अगस्त में होने वाली श्रीलंका प्रीमियर लीग भी स्थगित हो चुकी है, जिससे श्रीलंका का कार्यक्रम खाली हो गया है। ऐसे में दोनों देशों के पास इस सीरीज को आयोजित करने का समय है। इसके बारे में दोनों क्रिकेट बोर्ड के बीच बातचीत जारी है। आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
निर्णय
3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की खेली जा सकती है सीरीज
इस सीरीज की अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। दोनों बोर्ड 3 वनडे और 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की सीरीज पर विचार कर रहे हैं। भारत का इस साल श्रीलंका दौरे का कोई कार्यक्रम तय नहीं था। श्रीलंका को अगस्त के आखिरी सप्ताह में जिम्बाब्वे दौरे पर रवाना होना है, जहां सीरीज 29 अगस्त से शुरू होगी। ऐसे में भारत की मेजबानी के लिए केवल अगस्त का मध्य भाग ही उपयुक्त समय माना जा रहा है।
रद्द
इस कारण रद्द हुई थी बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज
वर्तमान में राजनयिक हालात को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम को बांग्लादेश भेजने से इनकार कर दिया था। इस दौरे में 3 वनडे और 3 टी-20 मैच खेले जाने थे। अगस्त 2025 में होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज अब सितंबर 2026 में खेली जाएगी। BCCI और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने आपसी सहमति से इसे स्थगित करने का फैसला लिया था। BCB ने अपने मीडिया राइट्स की बिक्री की प्रक्रिया को भी रोक दिया था।
सीरीज
श्रीलंका में कब हुई थी आखिरी सीरीज?
दोनों टीमों के बीच श्रीलंका में आखिरी सीरीज जुलाई 2023 में खेली गई थी। उस दौरे पर भारत ने टी-20 सीरीज अपने नाम की थी, जबकि वनडे मुकाबलों की सीरीज में श्रीलंका ने बाजी मारी थी। अब एक बार फिर दोनों टीमों के बीच भिड़ंत की संभावना बन रही है, और अगर यह सीरीज तय होती है तो क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिल सकते हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा भी इस सीरीज में खेल सकते हैं।
जानकारी
श्रीलंका ने हाल ही में बांग्लादेश को हराया
श्रीलंका ने हाल ही में अपनी सरजमीं पर बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज खेली है। इन दोनों सीरीज में श्रीलंका की टीम को जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच 10 जुलाई से 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है।