भारत बनाम श्रीलंका, पहला टेस्ट: 174 पर सिमटी श्रीलंका की पहली पारी, भारत ने दिया फॉलो-ऑन
भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत की स्थिति काफी मजबूत हो गई है। भारत ने श्रीलंका को पहली पारी में 174 के स्कोर पर समेट दिया है। श्रीलंका की टीम पहली पारी में फॉलो-ऑन भी नहीं बचा सकी है। श्रीलंका के लिए पहली पारी में पथुम निसंका (61*) ने सबसे अधिक रन बनाए। आइए जानते हैं कैसी रही श्रीलंका की पारी।
श्रीलंका ने की थी अच्छी शुरुआत
श्रीलंका ने अपनी पारी की शुरुआत अच्छे तरीके से की थी। कप्तान दिमुथ करुणारत्ने और लहिरु थिरिमाने ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े थे। श्रीलंका को पहला झटका 19वें ओवर में थिरिमाने (17) के रूप में लगा जिन्हें रविचंद्रन अश्विन ने पगबाधा आउट किया। स्कोर में 11 रन ही और जुड़े थे कि करुणारत्ने (28) भी जडेजा की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। इन दो झटकों ने श्रीलंका की अच्छी शुरुआत को खराब करने का काम किया।
असलंका और निसंका के बीच हुई थी अच्छी साझेदारी
दूसरे दिन के 103/4 के स्कोर को आगे बढ़ाते हुए श्रीलंका की टीम तीसरे दिन 161 तक पहुंच गई थी। चरिथ असलंका (29) और निसंका ने पांचवें विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी करके अपनी टीम को संभालने की कोशिश की थी। हालांकि, जसप्रीत बुमराह ने असलंका को पगबाधा आउट करके इस साझेदारी का अंत किया और यहीं से श्रीलंका की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।
एकाएक बिखर गई श्रीलंका की बल्लेबाजी
पांचवां विकेट गिरने के बाद श्रीलंका की टीम को ऑल आउट होने में केवल सात ओवर का समय लगा और इस दौरान टीम के खाते में केवल 13 रन ही जुड़े। अंतिम तीन विकेट तो केवल एक रन के भीतर गिर गए थे। टीम के आखिरी चार आउट होने वाले बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। आधे घंटे के अंदर भारत ने संतुलित स्थिति में दिख रही श्रीलंका को बैकफुट पर भेज दिया।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
भारत ने श्रीलंका के पहले पांच विकेट पगबाधा के रूप में लिए थे। यह टेस्ट में केवल दूसरा मौका है जब किसी टीम के पहले पांच विकेट पगबाधा के रूप में गिरे हैं। पहली बार 2009 में वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड मैच में ऐसा हुआ था।
जडेजा ने लिए सबसे अधिक पांच विकेट
भारत के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा 175* रन बनाने वाले रविंद्र जडेजा गेंदबाजी में भी स्टार रहे। जडेजा ने 13 ओवर्स में 41 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए। श्रीलंका के आखिरी पांच में से चार विकेट जडेजा ने चटकाए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन को दो-दो विकेट मिले। मोहम्मद शमी ने भी एक विकेट हासिल किया। जयंत यादव को कोई विकेट नहीं मिल सका।