भारत बनाम श्रीलंका: डेब्यू टी-20 अंतरराष्ट्रीय में चार विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय बने शिवम मावी
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शिवम मावी ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू पर चार विकेट चटका दिए हैं। श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में खेले गए मुकाबले में मावी ने चार ओवर में 22 रन खर्च करते हुए चार विकेट लिए। 24 साल के मावी ने चार में से दो विकेट पावरप्ले में हासिल किए थे। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में चार विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने हैं।
स्कोर का पीछा करते हुए मुश्किल में दिख रही श्रीलंका
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162/5 का स्कोर खड़ा किया है जिसमें दीपक हुड्डा ने 23 गेंदों में नाबाद 41 रनों की पारी खेलकर सर्वाधिक रनों का योगदान दिया। स्कोर का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और पावरप्ले में दो विकेट खोकर वे केवल 35 रन ही बना सके। खबर लिखे जाने तक श्रीलंका ने 18 ओवर के बाद 134/8 का स्कोर बनाया है।