भारत बनाम श्रीलंका: दूसरे टी-20 में खिलाड़ियों के प्रदर्शन का विश्लेषण
पुणे में खेले गए टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को श्रीलंका के सामने 16 रन की करीबी हार झेलनी पड़ी है। इसी के साथ श्रीलंका ने सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है। श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 206/6 का स्कोर बनाया था। जवाब में भारतीय टीम 190/8 रन ही बना पाई। आइये जानते हैं इस मैच में दोनों टीमों की ओर से किन खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर रहा और किसने निराश किया।
मेंडिस ने श्रीलंका को दिलाई धमाकेदार शुरुआत
श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने 27 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। उनकी पारी में तीन चौके और चार छक्के शामिल थे। उन्होंने पहली ही गेंद से आक्रमक क्रिकेट खेली और भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ खूब प्रहार किया। पहले विकेट के लिए उन्होंने पाथुम निसांका के साथ 80 रन जोड़ दिए। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 11वां अर्धशतक था। उनके शानदार अर्धशतक के दम पर ही श्रीलंका को तेज शुरुआत मिली और उसने 206 रन का स्कोर बना दिया।
दासुन शनाका की कप्तानी पारी
श्रीलंका का पहला विकेट 80 रन पर गिरा, लेकिन इसके बाद टीम को पांच झटके जल्दी-जल्दी लग गए। उसके बाद श्रीलंका के लिए कप्तान दासुन शनाका ने धमाकेदार पारी खेली और उन्होंने सिर्फ 22 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाए। उन्होंने 20 गेंदों में ही अर्धशतक पूरा कर लिया। इसी के साथ वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले श्रीलंकाई बल्लेबाज बन गए हैं। उनकी ताबड़तोड़ पारी का ही नतीजा था टीम पहाड़ जैसा स्कोर बना पाई।
अक्षर-सूर्यकुमार ने की धमाकेदार बल्लेबाजी
भारतीय टीम के पांच विकेट जल्दी गिर गए थे। इसके बाद अक्षर पटेल और सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और छठे विकेट के लिए 40 गेंद में 91 रन जोड़ दिए। इस साझेदारी में अक्षर ने 52 रन और सूर्यकुमार ने 18 गेंद में 37 रन बनाए। यह टी-20 में भारत के लिए छठे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है। सूर्यकुमार ने मैच में 36 गेंद में 51 रन बनाए। उन्होंने तीन चौके और तीन छक्के लगाए।
बेहद खराब रही अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी
पहले टी-20 मैच में फिट नहीं होने के कारण अर्शदीप सिंह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। दूसरे मैच में हर्षल पटेल की जगह उन्हें मौका मिला, लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद निराशानजनक रहा। उन्होंने सिर्फ दो ओवर गेंदबाजी की और 37 रन दे दिए। इस दौरान उन्होंने पांच नो-बॉल भी दिए। श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ दो छक्के और तीन चौके लगाए। इसके साथ ही अर्शदीप एक टी-20 मैच में सबसे ज्यादा नो-बॉल फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
लगातार दूसरे मैच में फ्लॉप रहे शुभमन गिल
इस सीरीज में शुभमन गिल को डेब्यू करने का मौका मिला, लेकिन वह दोनों मैच में फ्लॉप रहे। पहले मैच में उन्होंने पांच गेंद में 7 रन बनाए थे। दूसरे मुकाबले में भी कुछ खास नहीं कर पाए। वह तीन गेंद में 5 रन बनाकर आउट हो गए। संजू सैमसन की जगह राहुल त्रिपाठी को दूसरे टी-20 में मौका दिया गया। वह भी कुछ खास नहीं कर पाए और पांच रन बनाकर आउट हो गए।