
भारत बनाम श्रीलंका: दूसरे वनडे मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी आंकड़े
क्या है खबर?
श्रीलंका के खिलाफ गुवाहटी में खेले गए पहले वनडे को भारतीय क्रिकेट टीम ने 67 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
दूसरा वनडे 12 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। भारतीय टीम इसे जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने की कोशिश करेगी।
दूसरी तरफ श्रीलंका क्रिकेट टीम पिछली गलतियों में सुधार करके कड़ी चुनौती पेश करना चाहेगी।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।
भारत
बिना बदलाव के उतर सकती है भारतीय टीम
पहले वनडे में भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल किया था। विराट कोहली के शतक के अलावा शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने अर्धशतक लगाए थे। दूसरी तरफ गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज बेहतरीन लय में दिखे थे। जीतकर आई हुई भारतीय टीम बिना बदलाव के उतर सकती है।
संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।
श्रीलंका
एक बदलाव के साथ उतर सकती है श्रीलंकाई टीम
पहले वनडे में श्रीलंका के गेंदबाज महंगे साबित हुए थे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे। उनके स्थान पर लाहिरू कुमारा को शामिल किया जा सकता है।
बल्लेबाजी में श्रीलंकाई टीम पथुम निसंका और अविष्का फर्नांडो की जोड़ी से अच्छी शुरुआत की उम्मीद करेगी।
संभावित एकादश: पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (कप्तान), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलालेज, कसुन रजीथा और लाहिरू कुमारा।
हेड-टू-हेड
भारत के खिलाफ 1997 के बाद से वनडे सीरीज नहीं जीत सका है श्रीलंका
दोनों टीमें अब तक 163 वनडे में आमने-सामने हुई है। इसमें से भारतीय टीम ने 94 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि श्रीलंका 57 मैच ही जीत सकी है।
इनके अलावा एक मैच टाई रहा और 11 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकल सका है। दोनों देशों के बीच पिछली वनडे सीरीज 2021 में खेली गई थी, जिसे भारत ने 2-1 से जीता था।
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ आखिरी वनडे सीरीज 1997 में जीती थी।
रिकॉर्ड्स
दूसरे वनडे में बन सकते हैं ये अहम रिकॉर्ड्स
विराट कोहली ने अपने वनडे करियर में अब तक 57.72 की औसत से 12,584 रन बना लिए हैं। वह श्रीलंका के पूर्व दिग्गज महेला जयवर्धने (12,650) को पीछे छोड़कर विश्व के पांचवे सबसे ज्यादा वनडे रन वाले बल्लेबाज बन सकते हैं।
रोहित (9,537) रनों के मामले में एबी डिविलियर्स (9,577) से आगे निकल सकते हैं।
मोहम्मद शमी (153) विकेटों के मामले में सचिन तेंदुलकर (154) को पीछे छोड़ सकते हैं।
ड्रीम 11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: केएल राहुल और कुसल मेंडिस।
बल्लेबाज: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, पथुम निसंका और विराट कोहली (कप्तान)।
ऑलराउंडर्स: हार्दिक पांड्या (उपकप्तान) और दासुन शनाका।
गेंदबाज: मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और कसुन राजिथा।
भारत बनाम श्रीलंका के बीच होने वाला यह मैच 12 जनवरी (गुरुवार) को कोलकाता में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार दिन में 1:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।