
पहला वनडे: भारत ने श्रीलंका को दिया 374 रनों का लक्ष्य, विराट कोहली ने जमाया शतक
क्या है खबर?
तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में मंगलवार को भारत और श्रीलंका की टीमें गुवाहाटी के बरसपारा स्टेडियम में आमने-सामने हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 373 रन बनाए।
भारत की ओर से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार शतक जमाया।
श्रीलंका की ओर से कासुन रजिथा ने तीन विकेट लिए।
आइये भारत की पारी और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
भारतीय पारी
ऐसी रही भारत की बल्लेबाजी
भारत की शुरुआत काफी शानदार रही, पहले विकेट के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच 118 गेंदों में 143 रनों की मजबूत साझेदारी हुई।
गिल (70) के आउट होने के कुछ देर बाद ही रोहित (83) भी चलते बने।
इसके बाद चौथे विकेट के लिए कोहली और केएल राहुल (39) के बीच 70 गेंदों में हुई 90 रनों की साझेदारी ने टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।
विराट कोहली
विराट कोहली का 45वां वनडे शतक
कोहली ने इस मैच में अपना 45वां वनडे शतक जमाया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ये उनका 73वां शतक रहा।
इस पारी में उन्होंने 129.89 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 87 गेंदों में 113 रन बनाए।
कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (100) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं।
कोहली के बाद सूची में रिकी पोंटिंग (71), कुमार संगकारा (63) और जैक कैलिस (62) हैं।
रोहित शर्मा
श्रीलंका के खिलाफ शानदार लय में हैं रोहित
35 वर्षीय रोहित ने अपने वनडे करियर का 47वां अर्धशतक पूरा किया।
उन्होंने 123 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 67 गेंदों में 83 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने नौ चौके और तीन छक्के जमाए।
रोहित श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैचों में शानदार लय में हैं। पिछली नौ पारियों में उन्होंने कुल 701 रन बनाए हैं।
उनकी नौ पारियां इस प्रकार हैं:- 54 (45), 124*(145), 104 (88), 16 (20), 2 (13), 208*(153), 7 (14), 103 (94), 83 (67)
शुभमन गिल
शुरुआती 16 पारियों बाद भारतीयों में सर्वाधिक रन गिल के
23 साल के युवा बल्लेबाज शुभमन ने इस में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का पांचवां अर्धशतक जमाया।
उन्होंने 116.67 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 60 गेंदों में 70 रन बनाए। इस पारी में उनके 11 चौके भी शामिल रहे।
गिल शुरुआती 16 वनडे पारियों के बाद सबसे अधिक रन (757) बनाने वाले भारतीय बन गए हैं। उनके बाद सूची में श्रेयस अय्यर (748), नवजोत सिंह सिद्धू (725), कोहली (655) और दिनेश मोंगिया (601) हैं।
प्रदर्शन
गिल की गजब वनडे फॉर्म
गिल ने वनडे क्रिकेट में अपनी लय को इस मैच में भी बरकरार रखा।
पिछली 13 पारियों में नौ बार 40 से ऊपर के स्कोर कर चुके हैं। इस दौरान वे केवल एक बार ही दहाई से आंकड़े के नीचे आउट हुए हैं।
गिल की पिछली 13 वनडे पारियां इस प्रकार हैं:- 64 (53), 43 (49), 98* (98), 82* (72), 33 (34), 130 (97), 3 (7), 28 (26), 49 (57), 50 (65), 45* (42), 12 (22) और 70 (60)