
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: टी-20 सीरीज से बाहर हुए दीपक हूडा और मोहम्मद शमी
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 28 सितंबर से होनी है। इस सीरीज की शुरुआत होने से पहले ही भारत के दो खिलाड़ियों के लिए बुरी खबर आई है।
मोहम्मद शमी और दीपक हूडा इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। हूडा को बैक इंजरी हुई है तो वहीं शमी अब भी कोरोना की चपेट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं।
दीपक हूडा
पूरी सीरीज से बाहर हुए हूडा
भारतीय टीम सोमवार की शाम को पहले टी-20 मुकाबले के लिए तिरुवनंतपुरम पहुंची है। इस मैच के लिए दीपक हूडा टीम के साथ नहीं गए हैं। चोट के कारण वह पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं।
ESPNcricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक श्रेयस अय्यर और शाहबाज अहमद को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, यह साफ नहीं है कि उन्हें विकल्प के तौर पर लाया गया है या फिर वे रिजर्व के तौर पर रहेंगे।
चोट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे हूडा
हैदराबाद में बीते रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले के लिए हूडा उपलब्ध नहीं थे। उनकी चोट को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अब तक जानकारी नहीं दी है।
हूडा ने इसी साल अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया है और उन्हें अगले महीने से होने वाले टी-20 विश्व कप की टीम में भी शामिल किया गया है। ऐसे वक्त पर चोटिल होना उनके लिए चिंता का विषय होगा।
मोहम्मद शमी
कोरोना पॉजिटिव होने के कारण टीम से बाहर हैं शमी
मोहम्मद शमी की लगभग एक साल बाद भारत की टी-20 टीम में वापसी हुई थी, लेकिन वह कोरोना पॉजिटिव होने के कारण सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए थे। इसके अलावा शमी टी-20 विश्व कप टीम में रिजर्व गेंदबाज के रूप में भी शामिल किए गए हैं।
कोरोना से उबर नहीं पाने के कारण वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी नहीं खेलेंगे। उनकी जगह उमेश यादव टीम के साथ हैं।
हेड-टू-हेड
भारतीय जमीं पर अच्छा रहा है दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन
अब तक भारत और दक्षिण अफ्रीका 20 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में आपस में भिड़ी हैं, जिसमें से 11 में भारत ने जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका आठ मैच जीतने में सफल रही है।
भारतीय जमीं पर दोनों टीमें नौ मौकों पर आमने-सामने हुई है, जिसमें से पांच मैच में प्रोटियाज टीम जीती है जबकि तीन में ही भारत जीत सका है। दोनों टीमें जून 2022 में टी-20 सीरीज खेली थी, जो 2-2 से बराबरी पर रही थी।