भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: शुभमन गिल हुए चोटिल, अस्पताल में भर्ती
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट में बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान शुभमन गिल सिर्फ 3 गेंद खेलकर चोटिल हो गए। इसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट हो कर पवेलियन लौट गए। वह वाशिंगटन सुंदर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए थे। गिल ने चौका जड़ा और उसके बाद अचानक उनके गर्दन में दर्द होने लगा। गिल दोबारा बल्लेबाजी करने नहीं आए और उन्हें बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
चोट
गिल नहीं घुमा पा रहे थे गर्दन
गिल ने पहले चौका लगाया और उसके बाद गर्दन की दर्द से परेशान हुए। उनको देखने के लिए तुरंत फिजियो मैदान पर आए। इसके बाद वह मैदान छोड़कर चले गए। ड्रेसिंग रूम की ओर जाते समय गिल काफी असहज महसूस कर रहे थे। वह जरा भी अपनी गर्दन नहीं घुमा पा रहे थे। दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में गिल ने शानदार कप्तानी की थी। उनकी टीम सिर्फ 159 रन बनाने के बाद ऑलआउट हो गई थी।
जानकारी
BCCI ने क्या कहा?
गिल को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कहा, "उनके गर्दन में खिंचाव है और हमारी मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है। उनकी स्थिति में सुधार के आधार पर आज उनके खेलने को लेकर फैसला लिया जाएगा।"
पारी
ऐसी रही भारत की पहली पारी
भारत के लिए कोई भी बल्लेबाज पहली पारी में अर्धशतक तक नहीं लगा पाया। केएल राहुल ने सबसे बड़ी 39 रन की पारी खेली। ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ने 27-27 रन बनाए। एकमात्र अर्धशतकीय साझेदारी वाशिंगटन सुंदर और राहुल के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई। दोनों ने 164 गेंदों में 57 रन जोड़े। मार्को यानसन और साइमन हार्मर ने अच्छी गेंदबाजी की। हार्मर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए। यानसन को 3 सफलता मिली।
गेंदबाजी
पहली पारी में ऐसी थी भारतीय टीम की गेंदबाजी
भारतीय टीम से जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने कुल 27 रन देते हुए 5 विकेट लिए, जिसमें विपक्षी टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज शामिल रहे। रविंद्र जडेजा कोई विकेट नहीं ले सके। उन्होंने अपने 8 ओवर में 13 रन दिए। अक्षर पटेल के खाते में 1 विकेट आया। कुलदीप यादव ने 36 रन देते हुए 2 सफलताएं हासिल की। मोहम्मद सिराज ने 47 रन देते हुए 2 विकेट लिए।