भारतीय क्रिकेट टीम को लगा बड़ा झटका, अक्षर पटेल टी-20 सीरीज से हुए बाहर
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट को तीसरे टी-20 मैच में हराते हुए सीरीज में फिलहाल 2-1 से बढ़त बनाई हुई है। धर्मशाला में हुए इस मैच में अक्षर पटेल बीमारी के चलते और जसप्रीत बुमराह व्यक्तिगत कारणों से नहीं खेल सके थे। अब भारतीय ऑलराउंडर अक्षर बीमारी के कारण सीरीज के बचे हुए 2 मैचों से भी बाहर हो गए हैं। यह भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
BCCI ने अक्षर की जगह इस खिलाड़ी को किया टीम में शामिल
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक्स पर लिखा, 'ऑलराउंडर अक्षर पटेल बीमारी के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शेष दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से बाहर हो गए हैं। हालांकि, वह लखनऊ में टीम के साथ हैं, जहां उनकी आगे की चिकित्सकीय जांच की जाएगी।' BCCI ने आगे लिखा, 'पुरुष चयन समिति ने लखनऊ और अहमदाबाद में होने वाले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए शाहबाज अहमद को उनके स्थान पर टीम में शामिल किया है।'
पूर्व बयान
तीसरे टी-20 के दौरान BCCI ने दिया था ये अपडेट
तीसरे टी-20 के टॉस दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अक्षर और बुमराह के नहीं खेलने की जानकारी दी थी। इसके ठीक बाद BCCI ने अपडेट देते हुए कहा था, "अक्षर बीमारी की वजह से तीसरे टी-20 के लिए उपलब्ध नहीं हैं। बुमराह निजी कारणों से घर लौट गए हैं और मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। बाकी मैचों के लिए उनके टीम में शामिल होने के बारे में जल्द ही अपडेट दिया जाएगा।"
लेखा-जोखा
सीरीज में फिलहाल भारत ने बनाई हुई है बढ़त
भारत ने कटक में खेले गए पहले टी-20 मैच को 101 रन से हराया था। मुल्लांपुर में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में प्रोटियाज टीम को 51 रन से शिकस्त मिली थी। इसके बाद धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की और सीरीज में बढ़त बनाई। अब सीरीज के चौथे और पांचवें मैच क्रमशः 17 और 19 दिसंबर को खेले जाएंगे।