भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: पहले टेस्ट में ध्रुव जुरेल का खेलना तय
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम को 14 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मैच कोलकाता में खेला जाएगा। ईडन गार्डन स्टेडियम में होने वाले सीरीज के पहले मुकाबले में ध्रुव जुरेल भी खेलते हुए नजर आएंगे। टीम के कोच रयान टेन डोशेट ने स्पष्ट किया है कि जुरेल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और पहले मैच में खेलने के लिए तैयार हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
टेस्ट
पहली बार पंत के साथ नजर आ सकते हैं जुरेल
अब तक जुरेल को दूसरे विकेटकीपर के विकल्प के तौर पर देखा जाता रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली घरेलू सीरीज में भी पंत चोट के कारण उपलब्ध नहीं थे और उनकी गैरमौजूदगी में जुरेल ने अच्छा प्रदर्शन किया था। अब कोच डोशेट ने संकेत दिए हैं कि पंत और जुरेल दोनों पहली बार किसी टेस्ट में साथ नजर आएंगे। भारतीय टीम के सहयोगी कोच ने बताया कि ईडन गार्डन टेस्ट में नितीश रेड्डी नहीं खेलेंगे।
जुरेल
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं जुरेल
जुरेल हाल ही में इंडिया-A की ओर से दक्षिण अफ्रीका-A के खिलाफ मैच में खेले थे, जिसमें उन्होंने दोनों पारियों में शतक लगाए थे। उन्होंने पहली पारी में 132 रन और दूसरी पारी में 127 रन बनाए थे। इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट की अपनी इकलौती पारी में उन्होंने 125 रन बनाए थे। इससे पहले जुरेल ने ऑस्ट्रेलिया-A के खिलाफ भी प्रथम श्रेणी मैच में शतक जड़ा था।
बयान
हाल ही में जुरेल ने पंत के साथ खेलने को लेकर कही थी ये बात
जुरेल ने कहा था कि उनकी पंत के साथ कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है। उन्होंने जियोस्टार पर कहा, "मेरे और ऋषभ भाई के बीच कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है। हम दोनों भारत के लिए खेल रहे हैं, और जो भी खेले, उसका मकसद एक ही है, भारत को जीत दिलाना। अगर वह खेलते हैं, तो मुझे खुशी होगी। अगर मैं खेलता हूं तो भी मैं खुश रहूंगा। अगर हम साथ खेलें, तो और भी अच्छा। हमारा ध्यान सिर्फ टीम पर है।"
करियर
ऐसा है जुरेल और पंत का टेस्ट करियर
जुरेल ने अब तक 7 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 47.77 की औसत के साथ 430 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 1 ही अर्धशतक लगाया है। दूसरी तरफ पंत ने 47 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 44.50 की औसत के साथ 3,427 रन बनाए थे। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 8 शतक और 28 अर्धशतक भी लगाए। इस बीच 159* रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।