
भारत बनाम न्यूजीलैंड: तीसरे टी-20 मुकाबले में खिलाड़ियों के प्रदर्शन का विश्लेषण
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 168 रन से हरा दिया है। इसके साथ ही भारत ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा जमाया है।
भारत ने पहले खेलते हुए शुभमन गिल के शतक की बदौलत 234/4 का स्कोर बनाया। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 12.1 ओवर में 66 रन पर ही सिमट गई।
आइए तीसरे टी-20 में खिलाड़ियों के प्रदर्शन का विश्लेषण करते हैं।
किशन
ईशान किशन ने किया निराश
पूरी टी-20 सीरीज में ईशान किशन ने निराश किया। उन्हें तीनों मैचों में पारी की शुरुआत करने का मौका मिला, जिसे वह भुनाने में असफल रहे हैं। उन्होंने इस सीरीज में आठ की मामूली औसत से कुल 24 रन बनाए हैं। उनके स्कोर क्रमशः 4, 19 और 1 रहे।
इसके साथ ही वह तीन मैचों की टी-20 सीरीज में सबसे कम औसत से रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज भी बन गए हैं।
टी-20 क्रिकेट
गिल ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भी किया कमाल
गिल इस समय अविश्वसनीय फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने आज के मुकाबले में 63 गेंदों में 12 चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 126 रन बनाए। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की ओर से तीनों प्रारूप में शतक लगाने वाले पांचवे बल्लेबाज बन गए हैं।
गिल ने इससे पहले वनडे सीरीज के दौरान दोहरा शतक लगाने का कारनामा कर दिखाया था। उन्होंने सीमित मौकों पर विश्व क्रिकेट में अपनी गहरी छाप छोड़ दी है।
हार्दिक
हार्दिक ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन का दिखाया दम
भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने आज अपने ऑलराउंड खेल से जीत में योगदान दिया। वह आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी के लिए आए और 17 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाए।
दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने नई गेंद से मोर्चा संभाला और पहले ओवर में ही फिन एलन का विकेट हासिल कर लिया। उन्होंने अपने चार ओवरों में 16 रन देकर चार विकेट लिए।
लेखा-जोखा
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने किया निराश
बल्लेबाजों के लिए अच्छी नजर आ रही पिच पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने निराश किया और नियमित अंतराल में अपने विकेट खोए। कीवी टीम से नौ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। मेहमान टीम से डेरिल मिचेल ने 25 गेंदों में 35 रन बनाए।
उनके अलावा कप्तान मिचेल सेंटनर ने 13 रन बनाए। भारत की ओर से हार्दिक ने चार जबकि अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और शिवम मावी ने दो-दो विकेट लिए।
राहुल त्रिपाठी
राहुल त्रिपाठी ने दिखाया बेखौफ अंदाज
भारत ने महज 7 के स्कोर पर किशन के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया था तब राहुल त्रिपाठी बल्लेबाजी के लिए आए।
उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और सिर्फ 22 गेंद में 200 की स्ट्राइक रेट के साथ 44 रन बनाए।
उन्होंने इस दौरान चार चौके और तीन छक्के लगाए। वह अर्धशतक बनाने से चूक गए।
उन्होंने गिल के साथ दूसरे विकेट के लिए 42 गेंद में 80 रन जोड़े।