ईशान किशन के नाम दर्ज हुआ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बल्लेबाजी औसत का शर्मनाक रिकॉर्ड
क्या है खबर?
ईशान किशन का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लचर प्रदर्शन लगातार जारी है। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज में किशन आठ की शर्मनाक औसत और 60 की बेहद खराब स्ट्राइक-रेट के साथ केवल 24 रन बना सके हैं।
इसके साथ ही वह तीन मैचों की टी-20 सीरीज में सबसे कम औसत से रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बने हैं। ऋषभ पंत 10 और एमएस धोनी 11 की औसत के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।
प्रदर्शन
बेहद शर्मनाक रहा किशन का प्रदर्शन
भले ही धोनी और पंत भी खराब औसत वाली लिस्ट का हिस्सा हैं, लेकिन धोनी ने दो पारियों में 25 और पंत ने दो पारियों में 17 गेंदों का ही सामना किया है। इसके विपरीत किशन ने तीन पारियों में 40 गेंदों का सामना किया है।
धोनी और पंत ने निचले क्रम में बल्लेबाजी की थी तो वहीं किशन ने तीनों पारियों में ओपनिंग की है। पिछली 14 पारियों में किशन अर्धशतक नहीं लगा सके हैं।