अगली खबर

भारत बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा टी-20: हार्दिक पांड्या ने चटकाए 4 विकेट
लेखन
नीरज पाण्डेय
Feb 01, 2023
10:04 pm
क्या है खबर?
हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में चार विकेट चटका दिए हैं।
हार्दिक ने पहले ओवर में ही भारतीय क्रिकेट टीम को सफलता दिलाई थी और पावरप्ले में दो विकेट अपने नाम किए थे।
दूसरे स्पेल में भी हार्दिक ने दो विकेट चटकाए और अपने चार ओवरों में 16 रन खर्च करके चार विकेट लिए हैं।
87 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हार्दिक ने 69 विकेट ले लिए हैं।
प्रदर्शन
बल्ले से भी हार्दिक ने दिया योगदान
हार्दिक ने मुकाबले में बल्ले से भी अहम योगदान दिया था। उन्होंने 17 गेंदों में 30 रनों की तेज पारी खेली थी जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल रहे। हार्दिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1,241 रन बना चुके बैं।
कुल मिलाकर हार्दिक ने टी-20 करियर में अपने 4,000 रन भी पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 223 मैचों में 4,008 रन बनाने के अलावा 145 विकेट भी हासिल किए हैं।
आपने पूरा पढ़ लिया है