भारत बनाम न्यूजीलैंड: वनडे सीरीज में बन सकते हैं ये अहम रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 18 जनवरी से हो जाएगी। सीरीज के दूसरे और तीसरे वनडे क्रमशः 21 और 24 जनवरी को खेले जाने हैं।
पहला वनडे हैदराबाद में जबकि अगले दो वनडे रायपुर और इंदौर में खेले जाएंगे।
बता दें, इस सीरीज में केन विलियमसन और टिम साउथी हिस्सा नहीं लेंगे और न्यूजीलैंड की ओर से टॉम लैथम कप्तानी करेंगे।
इस बीच उन रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं, जो आगामी सीरीज में बन सकते हैं।
कोहली
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25,000 रन पूरा करने के करीब हैं कोहली
शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में सभी प्रारूपों में कुल 24,881 रन बना लिए हैं। वह 119 रन और बनाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25,000 रनों का आंकड़ा छू लेंगे। वह ऐसा करने वाले विश्व के सिर्फ छठे और भारत के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे।
कोहली वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 1,500 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बनने से 122 रन दूर हैं।
रिकॉर्ड्स
रोहित बना सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
रोहित शर्मा (9,596) वनडे रनों के मामले में आस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट (9,619) और पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद युसूफ (9,720) को पीछे छोड़ सकते हैं।
रोहित ने घरेलू वनडे में 3,838 रन बना लिए हैं। वह 162 रन और बनाते हुए घर पर 4,000 वनडे पूरे कर सकते हैं।
रोहित ने कप्तान के तौर पर अब तक 21 वनडे में 934 रन बनाए हैं। वह बतौर कप्तान वनडे प्रारूप में अपने 1,000 रन पूरे कर लेंगे।
शमी
शमी पूरे कर सकते हैं अपने 400 अंतरराष्ट्रीय विकेट
मोहम्मद शमी ने अपने वनडे करियर में अब तक 85 मैच खेले हैं, जिसमें 155 विकेट हासिल किए हैं। वह मनोज प्रभाकर (157) को पीछे छोड़कर भारत से 10वें सर्वाधिक वनडे विकेट वाले गेंदबाज बन जाएंगे।
शमी ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी प्रारूपों को मिलाकर अब तक 168 मैच खेल लिए हैं, जिसमें 27.04 की औसत के साथ 395 विकेट ले लिए हैं। वह 400 विकेट पूरे कर सकते हैं।
भारतीय खिलाड़ी
भारतीय खिलाड़ी बना सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
हार्दिक पांड्या ने अब तक 1,436 रन बनाए हैं। वह 1,500 रन पूरे करने के बेहद करीब हैं।
शुभमन गिल ने अब तक 18 वनडे में 894 रन बनाए हैं। वह अपने 1,000 रन पूरा कर सकते हैं।
सूर्यकुमार यादव अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 2,000 रन पूरे करने के करीब हैं। वह 34 रन और बनाते ही ये आंकड़ा छू लेंगे।
कुलदीप यादव ने अपने वनडे करियर में 124 विकेट लिए हैं। वह रवि शास्त्री (129) को पीछे छोड़ सकते हैं।
रिकॉर्ड्स
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी बना सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
टॉम लैथम (3,442) आगामी सीरीज के दौरान अपने वनडे करियर के 3,500 रन पूरे कर सकते हैं।
लैथम (846) भारत के खिलाफ वनडे में 1,000 रन पूरे करने के भी करीब हैं।
मिचेल सेंटनर (1,130) आगामी सीरीज में जेम्स फ्रेंकलिन (1,270) और कॉलिन मुनरो (1,271) को पीछे छोड़ सकते हैं।
सेंटनर (88) और लॉकी फर्ग्यूसन (84) के बीच पूर्व ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स (89) को विकेटों के मामले में पीछे छोड़ने की होड़ होगी।