
पहला टेस्ट: दोनों सलामी बल्लेबाजों के अर्धशतक से न्यूजीलैंड की दमदार शुरुआत, ऐसा रहा दूसरा दिन
क्या है खबर?
कानपुर में जारी पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक टॉम लैथम और विल यंग की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत बिना विकेट खोए 129 रन बना लिए हैं।
भारत को पहली पारी में 345 रनों पर ऑलआउट करने के बाद कीवी टीम फिलहाल 216 रनों से पीछे है। स्टम्प्स तक क्रीज पर लैथम (50) और यंग (75) मौजूद हैं।
दूसरे दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
भारतीय पारी
दूसरे दिन के दूसरे सत्र में सिमटी भारतीय पारी
कल के स्कोर 258/4 से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम को रविंद्र जडेजा के रूप में आज का पहला झटका 266 के स्कोर पर लगा। जडेजा कल के अपने निजी स्कोर पर कोई इजाफा नहीं कर सके और 50 रन बनाकर आउट हुए।
भारत ने नियमित अंतराल में अपने विकेट खोए और दूसरे दिन के दूसरे सत्र में ही मेजबान पारी 345 रनों पर सिमट गई। इस बीच श्रेयस अय्यर ने अपना पहला टेस्ट शतक लगाया।
शतक
अय्यर ने अपने डेब्यू टेस्ट में जड़ा शतक
कल के निजी स्कोर 75* से आगे खेलने उतरे अय्यर ने अपनी दमदार बल्लेबाजी आज भी जारी रखी।
दूसरे दिन के पहले सत्र में कीवी तेज गेंदबाजों के खिलाफ अय्यर ने तेजी से रन बटोरे और अपना पहला टेस्ट शतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से शतक लगाया है।
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे अय्यर ने 105 रनों की पारी खेली। उन्हें टिम साउथी ने आउट किया।
साउथी
साउथी ने की घातक गेंदबाजी
कानपुर टेस्ट में साउथी ने अपना पहला विकेट मैच के पहले दिन चेतेश्वर पुजारा (28) के रूप में लिया। वहीं दूसरे दिन के पहले सत्र में साउथी रंग में नजर आए और उन्होंने जडेजा और रिद्धिमान साहा के विकेट लिए।
इसके बाद साउथी ने शतक लगा चुके अय्यर का बड़ा विकेट लिया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे अय्यर साउथी की गेंद पर विल यंग को कैच दे बैठे। वहीं साउथी ने अक्षर पटेल को आउट करके फाइव विकेट हॉल लिया।
साझेदारी
लैथम और यंग ने की शतकीय साझेदारी
विल यंग और टॉम लैथम की सलामी जोड़ी ने दमदार शुरुआत की है और भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया है। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी (129) कर ली है।
युवा सलामी बल्लेबाज यंग ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया है।
दूसरे छोर से लैथम ने अपने टेस्ट करियर का 21वां और भारत के खिलाफ पांचवा अर्धशतक लगा लिया है।
न्यूजीलैंड ने आज के खेल में 57 ओवर खेले हैं।