भारत बनाम न्यूजीलैंड: श्रेयस अय्यर ने अपने डेब्यू टेस्ट में जड़ा शतक

कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने शतक लगा दिया है। अपना पहला टेस्ट खेल रहे अय्यर अब डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले 16वें भारतीय बन गए हैं। नियमित खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में अय्यर को टीम में मौका मिला, जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया है। अय्यर की पारी और उनके द्वारा बनाए रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
कल के निजी स्कोर 75* से आगे खेलने उतरे अय्यर ने अपनी दमदार बल्लेबाजी आज भी जारी रखी। दूसरे दिन के पहले सत्र में कीवी तेज गेंदबाजों के खिलाफ अय्यर ने तेजी से रन बटोरे और अपना पहला टेस्ट शतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से शतक लगाया है। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे अय्यर ने 105 रनों की पारी खेली। उन्हें टिम साउथी ने आउट किया।
श्रेयस अय्यर डेब्यू टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा अय्यर (26 साल 355 दिन) पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने हैं। अय्यर ने 157 गेंदों में 12 चौके और दो छक्के की मदद से अपना शतक लगाया है और यह किसी भी भारतीय द्वारा डेब्यू टेस्ट में चौथा सबसे तेज शतक बन गया है।
कानपुर के मैदान पर डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले अय्यर दूसरे भारतीय बने हैं। बता दें उनसे पहले गुंडप्पा विश्वनाथ ने 1969 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 137 रन बनाए थे।
अय्यर के शतक की बदौतल भारत ने पहली पारी में 300 का स्कोर पर कर लिया है। खबर लिखे जाने तक भारत ने 97 ओवर खेलने के बाद 310/7 का स्कोर बना लिया है। अक्षर पटेल (0) और रविचंद्रन आश्विन (20) क्रीज पर बने हुए हैं। दूसरे दिन के पहले सत्र में भारत को रविंद्र जडेजा (50), रिद्धिमान साहा (1) और अय्यर (105) के रूप में तीन झटके लग चुके हैं।
डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले पिछले तीन भारतीय अय्यर, पृथ्वी शॉ और रोहित शर्मा हैं और दिलचस्प बात यह है कि ये तीनों ही खिलाड़ी मुंबई से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं।