पहला टी-20: न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रन से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने आज रांची में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम को 21 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टॉस हारकर पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल (59*) और डेवोन कॉनवे (52) के अर्धशतकों की मदद से 176/6 रन का स्कोर बनाया। जवाब में भारतीय टीम पूरे ओवर खेलकर 155/9 रन ही बना सकी। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
न्यूजीलैंड को एलन (35) और कॉनवे ने तेज शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े। भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने मिडिल ओवर्स में विकेट हासिल किए। हालांकि, अंतिम ओवरों में मिचेल ने तेज अर्धशतकीय पारी (59*) खेलकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया। जवाब में भारत ने 15 के स्कोर तक तीन विकेट खो दिए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव (47) और वाशिंगटन सुंदर (50) ने संघर्ष दिखाया, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके।
कॉनवे ने लगाया नौवां अर्धशतक
सीरीज के तीसरे वनडे में शानदार शतक लगाने वाले डेवोन कॉनवे ने टी-20 सीरीज के पहले मैच में भी अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी है। उन्होंने महज 31 गेंदों में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का नौवां अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने तीसरे विकेट के लिए फिलिप्स के साथ 60 रन की अहम साझेदारी की। कॉनवे ने 35 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 52 रन की पारी खेली।
मिचेल ने लगाया तेज अर्धशतक
मध्यक्रम के बल्लेबाज मिचेल ने अच्छी बल्लेबाजी की और महज 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया । उन्होंने अर्शदीप सिंह द्वारा फेंके गए पारी के अंतिम ओवर में ताबड़तोड़ 27 रन बटोरते हुए टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 30 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाए। इस दौरान तीन चौकों और पांच छक्के भी लगाए। मिचेल के अब 42 टी-20 मैचों में 142.01 की स्ट्राइक रेट से 845 रन हो गए हैं।
धोनी और रैना से आगे निकले सूर्यकुमार
सूर्यकुमार ने 34 गेंदों में छह चौके और दो छक्के की मदद से 47 रनों की पारी खेली है। भले ही वह अर्धशतक बनाने से चूक गए, लेकिन उन्होंने रनों के मामले में महेन्द्र सिंह धोनी (1,617) और सुरेश रैना (1,605) को पीछे छोड़ दिया है। सूर्यकुमार के अब टी-20 अंतराष्ट्रीय में 46 मैचो में 1,625 रन बना चुके हैं। वह अब खेल के सबसे छोटे प्रारूप में पांचवे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
अर्शदीप ने बनाया ये अनचाहा रिकॉर्ड
अर्शदीप इस मैच में काफी महंगे सबित हुए। उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में 51 रन लुटाए। इस बीच उन्होंने सिर्फ एक विकेट हासिल किया। अर्शदीप ने न्यूजीलैंड की पारी के आखिरी ओवर में 27 रन लुटाए। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में एक ओवर में तीसरे सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। बता दें कि शिवम दूबे (34) और स्टुअर्ट बिन्नी (32) एक ओवर में उनसे ज्यादा रन दे चुके हैं।
सुंदर ने अपने ऑलराउंड खेल से किया प्रभावित
दाएं हाथ के स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने कमाल की गेंदबाजी की और 22 रन देकर दो विकेट लिए। उन्होंने अपने दो ओवर पॉवरप्ले के दौरान किए। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में भी प्रभावित किया और 25 गेंदों में ही अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 28 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। वह मैच के आखिरी ओवर में आउट हुए।