भारत बनाम नेपाल: आसिफ शेख ने लगाया वनडे करियर का 10वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम और नेपाल क्रिकेट टीम के बीच एशिया कप 2023 का 5वां मुकाबला खेला जा रहा है।
इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज आसिफ शेख ने अर्धशतक लगाया।
उन्होंने 97 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 58 रन बनाए। मोहम्मद सिराज ने उन्हें विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया।
यह उनके वनडे करियर का 10वां अर्धशतक है।
आंकड़े
आसिफ को 1 रन पर मिला था जीवनदान
आसिफ जब 1 रन बनाकर खेल रहे थे, तब उन्हें एक जीवनदान मिला। दूसरे ओवर की पहली गेंद पर विराट ने आसिफ का आसान कैच छोड़ दिया था।
आसिफ नेपाल की ओर से वनडे में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
उन्होंने 43 वनडे की 43 पारियों में 31.25 की औसत और 76.54 की स्ट्राइक रेट से 1,250 रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने 10 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है। वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 110 रन है।
प्रदर्शन
नेपाल की ओर से वनडे में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
7 सितंबर, 2021 को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले आसिफ नेपाल की ओर से वनडे में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
रोहित पौडेल ने 54 वनडे में 30.70 की औसत और 75.70 की स्ट्राइक रेट से 1,474 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 8 अर्धशतक और 1 शतक भी जड़ा है।
इस सूची में कुशल भुरटेल तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 46 वनडे में 1,032 रन बनाए हैं।