इंग्लैंड के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे रविंद्र जडेजा- रिपोर्ट
क्या है खबर?
भारत को इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज अपने घर पर खेलनी है, जिसकी शुरुआत 5 फरवरी से खेले जाने वाले चेन्नई टेस्ट से होगी। पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम घोषित भी हो चुकी है।
इस बीच मेजबान टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।
बता दें कि हाल ही में समाप्त हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जडेजा चोटिल हुए थे।
बयान
जडेजा को फिट होने में छह सप्ताह से अधिक समय लगेगा- रिपोर्ट
BCCI के एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज तक उपलब्ध हो पाते हैं या नहीं, इस पर बाद में विचार होगा।
उन्होंने कहा, "वह टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो गए हैं और पूरी तरह से ठीक होने में उन्हें छह सप्ताह से अधिक का समय लगेगा। चयनकर्ता उनके लिमिटेड ओवर सीरीज में हिस्सा लेने को लेकर बाद में फैसला करेंगे।"
टेस्ट के बाद 12 मार्च से टी-20 सीरीज शुरू होगी।
इंजरी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में चोटिल हुए थे जडेजा
सिडनी टेस्ट के दौरान रविंद्र जडेजा को बल्लेबाजी करते समय चोट लगी थी।
अपनी पहली पारी के दौरान स्टार्क की गेंद पर उनका बायां हाथ का अंगूठा चोटिल हुआ था। हालांकि, चोट के बावजूद उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखी, लेकिन वह गेंदबाजी नहीं कर सके थे।
उसके बाद स्कैन से स्पष्ट हुआ कि जडेजा का अंगूठा फ्रैक्चर हुआ है और परिणामस्वरूप वह चौथे ब्रिसबेन टेस्ट से बाहर हो गए थे।
भारतीय टीम
पहले दो टेस्ट के लिए घोषित हो चुकी है भारतीय टीम
ऐसा माना जा रहा था कि जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट तक फिट हो सकेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
बता दें शुरुआती दो मुकाबलों के लिए भारत ने टीम घोषित की है, जिसमें इशांत और हार्दिक की वापसी हुई है।
टीम: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्या रहाणे, ऋषभ पंत, रिद्धिमान साहा, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल, बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, वाशिंग्टन सुंदर और अक्षर पटेल।
क्वारंटाइन
चेन्नई में तीन दिन के क्वारंटाइन में रहेंगे भारतीय खिलाड़ी
भारतीय टेस्ट टीम को चेन्नई पहुंचने के बाद तीन दिन की क्वारंटाइन से गुजरना होगा।
आइसोलेशन के बाद खिलाड़ियों को जिम और ट्रेनिंग करने की अनुमति होगी। टीम में चुने गए सभी खिलाड़ियों को 27 जनवरी को चेन्नई पहुंचने के लिए कहा गया है।
दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम दो हिस्सों में भारत पहुंचेगी। इंग्लिश टीम 27 जनवरी को श्रीलंका से भारत पहुंचेगी जबकि कुछ खिलाड़ी 22 जनवरी को सीधे इंग्लैंड से भारत आएंगे।
जानकारी
चेन्नई टेस्ट में मैदान पर 50 प्रतिशत दर्शक चाहता है BCCI
टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले चेन्नई में खेले जाने हैं।
ऐसे में BCCI ने तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (TNCA) के स्थानीय अधिकारियों से चेपॉक स्टेडियम में 50 प्रतिशत दर्शकों की अनुमति दिए जाने का अनुरोध किया है।
अगर ऐसा संभव हो पाएगा तो यह आगामी IPL से पहले प्रशंसको के लिए अच्छी खबर होगी।
बता दें हाल ही में तमिलनाडु सरकार ने सिनेमाघरों को 50 प्रतिशत क्षमता पर चलाने की अनुमति दी है।