टेस्ट सीरीज के लिए दो हिस्सों में भारत आएगी इंग्लैंड, चेन्नई में क्वारंटाइन में रहेगी- रिपोर्ट
ऑस्ट्रेलिया को उनके घर पर हराने के बाद अब भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलनी है। आगामी 5 फरवरी से शुरू होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लिश टीम दो ग्रुप में भारत आएगी और क्वारंटाइन की प्रक्रिया से गुजरेगी। बता दें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से यह सीरीज निर्णायक होने वाली है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
22 और 27 जनवरी को भारत आएंगे इंग्लैंड के खिलाड़ी
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक इंग्लिश टीम दो हिस्सों में भारत आएगी। दरअसल, इंग्लैंड इस समय श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर चुकी इंग्लैंड की टीम दूसरा टेस्ट 22-26 जनवरी में खेलेगी, जिसके बाद वह 27 जनवरी को भारत आएगी। श्रीलंका दौरे पर उपकप्तान बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर समेत कुछ मुख्य खिलाड़ी नहीं गए हैं, ऐसे में ये प्रमुख खिलाड़ी 22 जनवरी को भारत पहुंचेंगे।
चेन्नई में क्वारंटाइन में रहेगी इंग्लिश टीम
भारत पहुंचकर इंग्लैंड की टीम को चेन्नई में क्वारंटाइन से गुजरना होगा। हालांकि, क्वारंटाइन की अवधि अभी निर्धारित नहीं की गई है। इंग्लिश टीम मैनेजमेंट के एक अधिकारी ने बताया, "इंग्लैंड की टीम श्रीलंका से 27 जनवरी को भारत आएगी। इसके पहले कुछ खिलाड़ियों का एक छोटा समूह 22 जनवरी को भारत पहुंचेगा। क्वारंटाइन कितने दिनों का होगा अभी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस बारे में पुष्टि नहीं की है।"
पहले दो टेस्ट के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम की घोषणा गुरुवार को होनी है। दूसरी तरफ शुरुआती दो मुकाबलों के लिए बीते मंगलवार को भारतीय टीम का ऐलान किया गया है, जिसमें हार्दिक और इशांत की वापसी हुई है। भारतीय टीम: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्या रहाणे, ऋषभ पंत, रिद्धिमान साहा, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, वाशिंग्टन सुंदर और अक्षर पटेल।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पूरा कार्यक्रम
इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट चेन्नई में जबकि अंतिम दो टेस्ट अहमदाबाद में होने हैं। बता दें सीरीज का तीसरा टेस्ट डे-नाइट होना है। 05-09 फरवरी: पहला टेस्ट, चेन्नई। 13-17 फरवरी: दूसरा टेस्ट, चेन्नई। 24-28 फरवरी: तीसरा डे-नाइट टेस्ट, अहमदाबाद। 04-08 मार्च: चौथा टेस्ट, अहमदाबाद।