भारत बनाम इंग्लैंड: पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम घोषित, हार्दिक की हुई वापसी
क्या है खबर?
अगले महीने की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए भारतीय टीम घोषित हो गई है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहले दो टेस्ट के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित की है।
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने लंबे फॉर्मेट में वापसी की है और कप्तान विराट कोहली भी आराम के बाद वापस आ गए हैं।
आइए जानते हैं पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम।
वापसी
इशांत, कोहली और पंड्या ने की टीम में वापसी
पहले दो टेस्ट के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम में रोहित शर्मा, शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल तीन ओपनर होंगे।
मिडिल ऑर्डर में चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्या रहाणे, ऋषभ पंत, रिद्धिमान साहा, हार्दिक पंड्या और केएल राहुल को शामिल किया गया है।
राहुल की कलाई में चोट लगी थी और उनका खेलना फिट होने पर निर्भर करेगा।
चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरा मिस करने वाले इशांत शर्मा की भी टीम में वापसी हुई है।
जानकारी
पहले दो टेस्ट के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्या रहाणे, ऋषभ पंत, रिद्धिमान साहा, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, वाशिंग्टन सुंदर और अक्षर पटेल।
टेस्ट टीम
लगभग ढाई साल बाद टेस्ट टीम में लौटे हैं पंड्या
11 टेस्ट मैचों का अनुभव रखने वाले हार्दिक ने अगस्त 2018 के बाद से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है।
2019 में उन्होंने बैक सर्जरी कराई थी और इसके बाद लगभग चार महीनों तक मैदान से दूर रहे थे।
पंड्या ने पिछले साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लिमिटेड ओवर्स की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी।
हालांकि, गेंदबाजी नहीं कर पाने के कारण वह टेस्ट क्रिकेट में वापसी नहीं कर सके थे।
स्टैंडबाई खिलाड़ी
पांच स्टैंडबाई और पांच नेट गेंदबाजों का भी हुआ है चयन
18 सदस्यीय टीम के अलावा पांच खिलाड़ियों को स्टैंडबाई के रूप में भी चुना गया है।
विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत, ओपनिंग बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन, स्पिनर शाहबाज नदीम, राहुल चाहर और एक अन्य ओपनिंग बल्लेबाज प्रियांक पांचाल को स्टैंडबाई के रूप में चुना गया है।
अंकित राजपूत, आवेश खान, संदीप वारियर, कृष्णप्पा गौतम और सौरभ कुमार नेट गेंदबाज के रूप में चुने गए हैं। नेट गेंदबाज के रूप में शामिल किए गए अधिकतर खिलाड़ी IPL में खेलते दिखे हैं।
चोटिल खिलाड़ी
इन चोटिल खिलाड़ियों के नाम पर नहीं हुआ विचार
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल होने वाले मोहम्मद शमी, उमेश यादव और रविंद्र जडेजा के नाम पर अभी विचार नहीं किया गया है।
तीनो खिलाड़ी रिहैब से गुजर रहे हैं और भारतीय टीम मैनेजमेंट उन्हें लेकर जल्दबाजी नहीं करना चाहती है।
यदि ये खिलाड़ी फिट होते हैं तो अंतिम दो टेस्ट में इनकी वापसी की उम्मीद की जा सकती है।
चोटिल हनुमा विहारी के पूरे सीरीज में हिस्सा ले पाने की संभावना नहीं है।