Page Loader
भारत बनाम इंग्लैंड: टी-20 सीरीज में एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
22 जनवरी से शुरू होगी टी-20 सीरीज (तस्वीर: एक्स/@ICC)

भारत बनाम इंग्लैंड: टी-20 सीरीज में एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े

Jan 13, 2025
11:10 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 22 जनवरी से 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम चुनी जा चुकी है, जिसमें मोहम्मद शमी की वापसी हुई है। वह वनडे विश्व कप 2023 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ अपना दबदबा बरकरार रखने का प्रयास करेगी। इंग्लैंड और भारत के बीच टी-20 क्रिकेट के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

हेड-टू-हेड 

लगभग बराबरी का रहा है मुकाबला 

अब तक दोनों टीमों के बीच टी-20 क्रिकेट में कड़ा मुकाबला देखने को मिला है। दोनों टीमें खेल के सबसे छोटे प्रारूप में कुल 24 बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 13 मैच भारत ने जीते हैं और 11 मैच इंग्लिश टीम ने अपने नाम किए हैं। अपने घर पर खेलते हुए भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 6 टी-20 जीते हैं और 5 टी-20 में हार झेली है।

सीरीज 

भारत ने अपने घर पर इंग्लैंड के खिलाफ जीती है 4 सीरीज 

अब तक दोनों देशों के बीच कुल 8 टी-20 सीरीज खेली गई है, जिसमें से 4 में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है और 3 टी-20 में इंग्लैंड को जीत मिली है। इंग्लैंड ने आखिरी बार 2014 में भारत के खिलाफ सीरीज जीती थी। इस बीच एक सीरीज ड्रॉ रही है। भारत ने अपने घर पर इंग्लैंड के खिलाफ 4 टी-20 सीरीज खेली है, जिसमें से 2 में जीत हासिल की है और एक सीरीज गंवाई है।

भारत 

भारत से इन खिलाड़ियों ने किया अच्छा प्रदर्शन 

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की ओर से सर्वाधिक रन विराट कोहली ने बनाए हैं। भारतीय दिग्गज ने 21 मैचों में 38.11 की औसत और 135.00 की स्ट्राइक रेट के साथ 648 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के विरुद्ध 45.85 की औसत और 179.32 की स्ट्राइक रेट से 321 रन बनाए हैं। युजवेंद्र चहल इस टीम के खिलाफ 11 मैचों में 16 विकेट ले चुके हैं। हार्दिक पांड्या ने 14 विकेट अपने नाम किए हैं।

इंग्लैंड 

इंग्लैंड से किन खिलाड़ियों का रहा अच्छा प्रदर्शन?

भारत के खिलाफ इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन जोस बटलर ने बनाए हैं। उन्होंने 22 पारियों में 33.20 की औसत से 498 रन बनाए हैं। जेसन रॉय ने 15 मैचों में 131.85 की स्ट्राइक रेट से 356 रन बनाए हैं। जॉनी बेयरस्टो ने 133.84 की स्ट्राइक रेट से 174 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में क्रिस जॉर्डन ने 25.42 की औसत से 21 विकेट लिए हैं। आदिल राशिद ने 7.40 की इकॉनमी रेट से 9 विकेट लिए हैं।