भारत बनाम इंग्लैंड: दूसरे टी-20 मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरुरी आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 25 जनवरी (शनिवार) को चेन्नई में खेला जाएगा।
सीरीज में सूर्यकुमार यादव की टीम 1-0 से आगे है। ऐसे में इंग्लैंड दूसरे मुकाबले में जोरदार वापसी करना चाहेगी। हालांकि, भारतीय टीम के सामने उनकी राह आसान नहीं होने वाली है।
ऐसे में आइए दूसरे मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच बराबरी का रहा है मुकाबला
अब तक दोनों टीमों के बीच टी-20 क्रिकेट में कड़ा मुकाबला देखने को मिला है।
दोनों टीमें खेल के सबसे छोटे प्रारूप में कुल 25 बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 14 मैच भारत ने जीते हैं और 11 मैच इंग्लिश टीम ने अपने नाम किए हैं।
अपने घर पर खेलते हुए भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 7 टी-20 जीते हैं और 5 टी-20 में हार का सामना किया है।
संयोजन
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है भारतीय टीम
भारतीय टीम अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने को नहीं देखेगी। टीम के पास वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई जैसे शानदार स्पिन गेंदबाज हैं। चेन्नई में ये काफी उपयोगी साबित होंगे, वहां की पिच स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद करती है।
इसके अलावा अभिषेक शर्मा अपना शानदार फॉर्म जारी रखना चाहेंगे।
संभावित एकादश: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।
प्लेइंग इलेवन
ऐसी हो सकती है इंग्लैंड की टीम
पहले टी-20 मुकाबले में जोस बटलर को छोड़ दें तो इंग्लैंड की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही थी। ऐसे में दूसरे मुकाबले में उन्हें बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड अच्छे लय में थे। हालांकि, अन्य गेंदबाजों को उनका साथ देना होगा।
संभावित एकादश: बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड।
नजर
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
अभिषेक ने पहले मुकाबले में 34 गेंदों में 79 रन बनाए थे। सैमसन ने पिछले 10 मैच में 187.55 की स्ट्राइक रेट से 392 रन बनाए हैं। तिलक के बल्ले से पिछले 5 मैच में 299 रन निकले हैं।
बटलर ने पिछले 8 मैच में 174.85 की स्ट्राइक रेट से 299 रन बनाए हैं।
वरुण ने पिछले 8 मैच में 20 और अर्शदीप ने 16 विकेट लिए हैं। आर्चर ने पहले टी-20 में 21 रन देकर 2 विकेट झटके थे।
ड्रीम-11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जोस बटलर (उपकप्तान) और संजू सैमसन (कप्तान)।
बल्लेबाज: अभिषेक शर्मा, हैरी ब्रुक और तिलक वर्मा।
ऑलराउंडर्स: अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या।
गेंदबाज: जोफ्रा आर्चर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई।
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला यह मैच 25 जनवरी को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा। भारत में इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार ऐप पर देखा जा सकता है।