Page Loader
डे-नाइट टेस्ट: इंग्लैंड के खिलाफ मजबूत स्थिति में भारत, ऐसा रहा पहले दिन का खेल

डे-नाइट टेस्ट: इंग्लैंड के खिलाफ मजबूत स्थिति में भारत, ऐसा रहा पहले दिन का खेल

लेखन Neeraj Pandey
Feb 24, 2021
10:07 pm

क्या है खबर?

भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन के खेल की समाप्ति के समय भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को भारतीय गेंदबाजों ने जमकर परेशान किया और पूरी टीम को 112 के स्कोर पर ढेर कर दिया। जवाब में भारत ने दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट खोकर 99 रन बना लिए हैं।

लेखा-जोखा

ऐसा रहा पहले दिन का खेल

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने दो के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया था। जैक क्रॉली (53) अपनी टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। हालांकि, अक्षर ने छह और रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लेकर इंग्लैंड की पारी 112 पर समेट दी। जवाब में भारत ने भी 34 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे, लेकिन रोहित (57*) और कोहली (27) ने तीसरे विकेट के लिए 64 रनों की अहम साझेदारी की।

जानकारी

डे-नाइट टेस्ट में स्पिनर्स ने लिए एक पारी में सबसे अधिक विकेट

भारतीय स्पिनर्स ने मुकाबले में नौ विकेट हासिल किए। यह डे-नाइट टेस्ट की एक पारी में स्पिनर्स द्वारा लिए गए सबसे अधिक विकेट हैं। इससे पहले 2016-17 में देवेंद्र बिशू ने पाकिस्तान के खिलाफ आठ विकेट लिए थे।

अक्षर पटेल

अक्षर ने बनाए कुछ शानदार रिकॉर्ड्स

बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने पहली पारी में 38 रन देकर छह विकेट हासिल किए। यह डे-नाइट टेस्ट में किसी स्पिनर द्वारा एक पारी में किया गया दूसरा सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है। अक्षर भारत के लिए पहली तीन टेस्ट पारियों में संयुक्त रूप से सबसे अधिक बार पारी में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। दूसरे टेस्ट की अंतिम पारी में अक्षर ने 60 रन देकर पांच विकेट लिए थे।

जानकारी

इंग्लैंड ने बनाया भारत के खिलाफ तीसरा सबसे कम टेस्ट स्कोर

इंग्लैंड की पहली पारी 112 के स्कोर पर सिमटी जो भारत के खिलाफ टेस्ट में उनका तीसरा सबसे कम स्कोर है। 1971 में द ओवल में इंग्लैंड 101 के स्कोर पर सिमटी थी जो भारत के खिलाफ उनका सबसे कम स्कोर है।

रोहित शर्मा

रोहित ने लगाया 12वां टेस्ट अर्धशतक

भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपना 12वां अर्धशतक पूरा किया। रोहित ने 63 गेंदों में आठ चौकों की बदौलत अपना अर्धशतक पूरा किया। 33 पर पहला और 34 पर दूसरा विकेट गिरने के बावजूद रोहित ने एक छोर संभाले रखा और ढीली गेंदों को बाउंड्री के पार पहुंचाते रहे। अपनी पारी में रोहित ने सूझबूझ का खूब परिचय दिया।

विराट कोहली

इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान के तौर पर 2,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बने कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान के तौर पर 2,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। कोहली के बाद महेन्द्र सिंह धोनी (1,910) कप्तान के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय हैं। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलन बॉर्डर (3,191) ने कप्तान के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाए हैं।