भारत बनाम इंग्लैंड: तीसरे टेस्ट से ही उपलब्ध होंगे बेयरस्टो, इंग्लिश कोच ने किया स्पष्ट
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को भारत के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट में आराम दिया गया है। इंग्लैंड के टीम प्रबंधन के इस निर्णय की पूर्व दिग्गज केविन पीटरसन समेत कई एक्सपर्ट ने आलोचना की थी। इस बीच इंग्लैंड के बल्लेबाजी कोच ग्राहम थोर्प ने स्पष्ट किया है कि बेयरस्टो तीसरे टेस्ट से ही उपलब्ध रहेंगे। हालांकि, वह पहले टेस्ट के बाद ही टीम से जुड़ जाएंगे। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
थोड़ा जल्दी टीम के साथ जुड़ जाएंगे बेयरस्टो- थोर्प
थोर्प ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा, "वह (बेयरस्टो) पहले टेस्ट के बाद टीम में आ रहे हैं। उन्हें वैसे भी दूसरे टेस्ट के बाद टीम में शामिल होना है। अब वह थोड़ा जल्दी टीम के साथ जुड़ जाएंगे।" वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से भी यह टेस्ट सीरीज महत्वपूर्ण रहने वाली है। ऐसे में अहम टेस्ट सीरीज में बेयरस्टो को आराम देने पर कई खिलाड़ियों ने निराशा जाहिर की थी।
बेयरस्टो, मार्क वुड और सैम कर्रन तीसरे टेस्ट से होंगे उपलब्ध
जॉनी बेयरस्टो के आलावा तेज गेंदबाज मार्क वुड और युवा ऑलराउंडर सैम कर्रन को भी शुरुआती दो टेस्ट से आराम दिया गया है। ये तीनों खिलाड़ी पहले टेस्ट के बाद भारत आ जाएंगे और अहमदाबाद में होने वाले तीसरे टेस्ट से टीम में खेलेंगे। दूसरी तरफ श्रीलंका दौरे में नहीं गए बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और रोरी बर्न्स शुरुआती दो टेस्ट के लिए इंग्लिश टीम का हिस्सा हैं।
पीटरसन ने टीम प्रबंधन पर उठाए थे सवाल
पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज केविन पीटरसन इंग्लैंड टीम प्रबंधन पर पहले ही सवाल उठा चुके हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, 'इस पर बड़ी बहस होगी कि क्या इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट में अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम चुनी है। भारत में जीतना ऑस्ट्रेलिया में जीतने के बराबर ही सुखद है। अगर इंग्लैंड अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं उतारता है तो यह इंग्लैंड के प्रशंसकों और BCCI का अपमान होगा। बेयरस्टो को पहले टेस्ट से ही खेलना चाहिए।'
माइकल वॉन ने भी जाहिर की थी निराशा
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी बेयरस्टो को आराम देने पर इंग्लिश टीम प्रबंधन से अपनी निराशा जाहिर की थी। वॉन ने ट्वीट कर कहा था, 'निश्चित रूप से बेयरस्टो भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत से टीम के साथ रहने चाहिए थे। कोई मतलब नहीं है कि एक खिलाड़ी जिसने अपना टेस्ट स्थान वापस पाया है और स्पिन अच्छा खेलता है, वो आराम कर रहा है।'
शुरुआती दो टेस्ट के लिए भारत और इंग्लैंड की टीमें
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्या रहाणे, ऋषभ पंत, रिद्धिमान साहा, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल, बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, वाशिंग्टन सुंदर और अक्षर पटेल। इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, मोईन अली, जेम्स एंडरसन, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉली, बेन फोक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, डॉम सिब्ली, बेन स्टोक्स, ओली स्टोन और क्रिस वोक्स।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पूरा कार्यक्रम
पहला टेस्ट 5 से 9 फरवरी, जबकि दूसरा टेस्ट 13 से 17 फरवरी तक खेला जाएगा। शुरुआती दोनों मैच चेन्नई में बिना दर्शकों के ही खेले जाएंगे। तीसरा टेस्ट 24 से 28 फरवरी और आखिरी टेस्ट 4 से 8 मार्च को अहमदाबाद में खेला जाएगा।