तीसरा टेस्ट: इंग्लैंड के खिलाफ भारत की बढ़त 300 के पार, ऐसा रहा तीसरा दिन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ राजकोट टेस्ट के तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरी पारी में 196/2 का स्कोर बनाया है। इसके साथ भारत की कुल बढ़त 322 रन की हो गई है। स्टम्प्स तक शुभमन गिल (65) और कुलदीप यादव (3) क्रीज पर बने हुए हैं। इससे पहले भारत के 445 रन के जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 319 रन बनाए थे। आइए तीसरे दिन के खेल पर नजर डालते हैं।
दूसरे सत्र में सिमट गई इंग्लिश टीम
कल के स्कोर 207/2 से आगे खेलने उतरी इंग्लिश टीम को मैच के तीसरे दिन जो रूट (18) के रूप में आज पहला झटका लगा। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो अपना खाता भी नहीं खोल सके। कल शतक लगा चुके डकेट आज 153 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स (41) ने कुछ देर टिककर बल्लेबाजी की। हालांकि, निरंतर विकेट गिरते रहे और पूरी टीम दूसरे सत्र के दौरान सिमट गई।
डकेट ने लगाया बड़ा शतक
डकेट ने 151 गेंदों पर 153 रन बनाए, जिसमें 23 चौके और 2 छक्के लगाए। यह राजकोट के मैदान पर किसी भी बल्लेबाज का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बन गया। उन्होंने विराट कोहली का पिछला रिकॉर्ड (139 रन, बनाम वेस्टइंडीज) तोड़ा। डकेट ने 139 गेंदों में अपने 150 रन का आंकड़ा छूआ। वह साल 2000 के बाद से मेजबान भारत के विरुद्ध सबसे तेज 150 रन (गेंदों के मामले में) बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
सिराज ने भारत में किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
मोहम्मद सिराज ने 21.1 ओवर में 84 रन देते हुए 4 विकेट चटकाए। यह उनका भारतीय सरजमीं पर टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन हो गया है। उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में ओली पोप (39), बेन फॉक्स (13), रेहान अहमद (6) और जेम्स एंडरसन (1) को अपना शिकार बनाया। सिराज के अलावा रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन के खाते में 1-1 विकेट आए।
जडेजा ने पूरे किए 500 प्रथम श्रेणी विकेट
जडेजा ने विपक्षी कप्तान स्टोक्स को आउट करते हुए अपने प्रथम श्रेणी करियर के 500 विकेट पूरे किए। इसके साथ-साथ उन्होंने भारतीय सरजमीं पर अपने 200 टेस्ट विकेट का आंकड़ा भी पूरा किया।
यशस्वी और गिल ने की बड़ी साझेदारी
भारत को अपनी दूसरी पारी में रोहित शर्मा के रूप में 30 के टीम स्कोर पर पहला झटका लग गया। राजकोट टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़ने वाले भारतीय कप्तान दूसरी पारी में सिर्फ 19 रन ही बना सके। इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने शतक लगाया और गिल ने अर्धशतक पूरा किया। इस जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 150 रन से बड़ी साझेदारी करते हुए टीम को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर कर दिया।
यशस्वी शतक लगाकर हुए रिटायर्ड हर्ट
यशस्वी ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक लगाया। उन्होंने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 133 गेंदों पर 104 रन बनाए। अपनी शतकीय पारी में भारतीय सलामी बल्लेबाज ने 9 चौके और 5 छक्के लगाए। मौजूदा सीरीज में यशस्वी 400 से अधिक रन बना चुके हैं। अपने युवा टेस्ट करियर में उन्होंने 13 पारियां खेली हैं, जिसमें 57.77 की औसत के साथ 751 रन बनाए हैं। इस बीच 209 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।
पाटीदार ने दूसरी पारी में भी किया निराश
रजत पाटीदार इस मैच की अपनी दूसरी पारी में खाता भी नहीं खोल सके। वह टॉम हर्टले की साधारण सी गेंद पर रेहान को अपना कैच दे बैठे। घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले पाटीदार इस टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 5 रन ही बना सके थे। इससे पहले विशाखापट्टनम में खेले गए पिछले टेस्ट में पाटीदार ने 32 और 9 रन के स्कोर किए थे।