भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा टेस्ट: यशस्वी जायसवाल ने जड़ा सीरीज का दूसरा शतक, ये बनाए रिकॉर्ड्स
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने राजकोट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली। यह उनके टेस्ट करियर का तीसरा और इस सीरीज का दूसरा शतक रहा, जिसे उन्होंने 122 गेंदों में पूरा किया। उनकी पारी की बदौलत ही भारतीय टीम दूसरी पारी में लगे शुरुआती झटके से उबर पाई। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसी रही यशस्वी की पारी और साझेदारी?
यशस्वी ने कप्तान रोहित शर्मा (19) के साथ बेहतर शुरुआत का प्रयास किया, लेकिन 30 के स्कोर पर रोहित पवेलियन लौट गए। उसके बाद यशस्वी ने शुभमन गिल के साथ पारी को आगे बढ़ाया और फिर हाथ खोलते हुए तेजी से अपना शतक पूरा किया। वह 133 गेंदों में 104 रन बनाकर रिटायर्ड हुए। उनकी कमर में तकलीफ हो रही थी। इससे पहले उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के जड़े। वह गिल के साथ शतकीय साझेदारी भी निभा चुके हैं।
यहां देखें यशस्वी ने कैसे मनाया शतक का जश्न
यशस्वी के नाम दर्ज हुई यह खास उपलब्धि
इस शतक के साथ यशस्वी सबसे कम टेस्ट पारियों में 3 शतक जड़ने वाले संयुक्त् रूप से 7वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 13 पारियों में 62.25 की औसत से ये शतक पूरे किए हैं। उन्होंने वीरेंद्र सहवाग और संजय मांजरेकर की बराबरी की है। दोनों ने भी 13-13 पारियों में 3 शतक पूरे किए थे। इस मामले में पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन शीर्ष पर हैं। उन्होंने शुरुआती 4 पारियों में ही 3 शतक जड़ दिए थे।
डेब्यू के बाद यशस्वी ने जड़े भारत के लिए सर्वाधिक शतक
यशस्वी ने अपने डेब्यू के बाद से भारत के सर्वाधिक टेस्ट शतक जड़े हैं। उन्होंने 3 शतक अपने नाम किए हैं। उनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 2 और रविंद्र जडेजा, केएल राहुल, विराट कोहली और गिल केवल 1-1 शतक जड़ने में सफल रहे हैं।
मौजूदा सीरीज में कैसा रहा है यशस्वी का प्रदर्शन?
मौजूदा सीरीज में यशस्वी का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। हैदराबाद टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 80 और दूसरी पारी में 15 रन बनाए थे। इसी तरह विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 209 और दूसरी पारी में 17 रन बनाए थे। इस टेस्ट की पहली पारी में वह 10 रन बनाकर आउट हुए थे और दूसरी पारी में फिर से शतक जड़ दिया। वह सीरीज में 400 से ज्यादा रन बना चुके हैं।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पूरे किए 2,500 रन
यशस्वी ने पारी के दौरान प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपने 2,500 रन भी पूरे कर लिए। उन्होंने 22 मैचों की 39 पारियों में 3 बार नाबाद रहते हुए 73 से अधिक की औसत से 2,596 रन बनाए हैं। इसमें 12 शतक और 4 अर्धशतक शामिल है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 265 रन है। लिस्ट-A क्रिकेट में उन्होंने 32 मैच की 32 पारियों में 53.96 की औसत से 1,511 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 5 शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं।
कैसा रहा है यशस्वी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर?
यशस्वी ने जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। वह अब तक 7 टेस्ट की 13 पारियों में 59 से अधिक की औसत से 751 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक के अलावा 3 अर्धशतक भी जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 209 रन का रहा है, जो इसी सीरीज के दूसरे टेस्ट में आया था। वह 17 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 33.46 की औसत से 502 रन बना चुके हैं।