भारत बनाम इंग्लैंड: तीसरे वनडे मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 12 फरवरी (बुधवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
सीरीज में रोहित शर्मा की टीम 2-0 की अजेय बढ़त ले चुकी है। वह यह मुकाबला जीतकर क्लीन स्वीप करना चाहेगी।
वहीं, जोस बटलर की टीम अपने सम्मान की लड़ाई के लिए मैदान पर उतरेगी। ऐसे में इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
हेड टू हेड
भारत का पलड़ा रहा है भारी
अब तक दोनों देशों की भिड़ंत में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है। भारत ने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ कुल 109 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से 60 में जीत दर्ज की है और 44 में हार का सामना किया है।
इस बीच 2 मैच टाई रहे और 3 मैचों के कोई परिणाम नहीं निकल पाए हैं।
अपने घर पर खेलते हुए भारत ने इंग्लैंड को 36 वनडे में हराया है और 17 में हार झेली है।
प्लेइंग इलेवन
इस संयोजन के साथ उतर सकती है भारतीय टीम
आखिरी वनडे मुकाबले में अर्शदीप सिंह खेलते हुए नजर आ सकते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में इस खिलाड़ी को जगह मिली है, लेकिन वह सीरीज में अभी तक एक भी मुकाबला नहीं खेले हैं।
इसके अलाावा विराट कोहली और केएल राहुल के बल्ले से एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।
टीम
ऐसी हो सकती है इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड के टीम की बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी दोनों इस सीरीज में कुछ खास नहीं रही है। ऐसे में अनुभवी खिलाड़ी जोस बटलर और जो रूट से एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
गेंदबाजी में मार्क वुड, आदिल राशिद और जोफ्रा आर्चर अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।
संभावित एकादश: बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, टॉम बैंटन, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और साकिब महमूद।
नजर
इन खिलाड़ियों
रोहित चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले फॉर्म में वापस आ गए हैं। उन्होंने पिछले 7 वनडे मुकाबलों में 53.14 की औसत से 372 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 138.8 की रही है।
अय्यर ने पिछले 8 वनडे में 302 रन बनाए हैं।
डकेट के बल्ले से पिछले 7 मैच में 57.43 की औसत से 402 रन निकले हैं। अर्शदीप ने पिछले 5 वनडे में 12 विकेट लिए हैं। राशिद के नाम पिछले 10 मुकाबलों में 9 विकेट है।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जोस बटलर और फिल सॉल्ट।
बल्लेबाज: जो रूट और शुभमन गिल (उपकप्तान)।
ऑलराउंडर्स: रविंद्र जडेजा (कप्तान), अक्षर पटेल, लियाम लिविंगस्टोन और हार्दिक पांड्या।
गेंदबाज: वरुण चक्रवर्ती, आदिल राशिद और अर्शदीप सिंह।
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला यह मैच 12 फरवरी को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।