भारत बनाम बांग्लादेश: 6 साल बाद गेंदबाजी करने उतरे विराट कोहली, जानिए क्यों पड़ी जरूरत
वनडे विश्व कप 2023 के 17वें मुकाबले में गुरुवार को बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। भारत की ओर से 9वां ओवर करने आए हार्दिक पांड्या ने 3 ही गेंदें की थी कि वह चौका रोकने के प्रयास में हल्के से चोटिल हो गए। ऐसे में विराट कोहली ने बचा हुआ ओवर पूरा किया। विराट वनडे में 6 साल बाद गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने दिसंबर 2017 में श्रीलंका के खिलाफ गेंदबाजी की थी।
9वें ओवर का हाल
9वें ओवर की पहली गेंद पर लिटन दास ने कोई रन नहीं बनाया। दूसरी और तीसरी गेंद पर उन्होंने चौका जड़ा। तीसरी गेंद पर लिटन की स्ट्रेट ड्राइव को हार्दिक ने पैर से रोकने का प्रयास किया। इस दौरान वह तकलीफ में नजर आए। फिजियो मैदान पर आए और उन्हें उपचार दिया। हार्दिक ने फिर से गेंदबाजी का प्रयास किया, लेकिन वह लड़खड़ा रहे थे। ऐसे में बची हुई 3 गेंदें कोहली ने कीं और 2 रन खर्च किए।