Page Loader
भारत बनाम बांग्लादेश: भारतीय टीम ने बनाया एक टेस्ट में सर्वाधिक रन रेट का रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम ने बनाया एक टेस्ट में रन रेट का खास रिकॉर्ड (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

भारत बनाम बांग्लादेश: भारतीय टीम ने बनाया एक टेस्ट में सर्वाधिक रन रेट का रिकॉर्ड

Oct 01, 2024
02:56 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया। भारत ने पहली पारी में 8.22 की रन रेट से 285/9 का स्कोर बनाया था, जबकि दूसरी पारी में 5.70 की रन रेट से 98/3 रन बनाकर जीत हासिल की। भारत की दोनों पारियों की औसत रन रेट 7.36 की रही। इस तरह भारत के नाम एक टेस्ट में सर्वाधिक रन रेट का रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

रिकॉर्ड

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पछाड़कर बनाया रिकॉर्ड

भारत ने इस मामले में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को पीछे छोड़कर यह रिकॉर्ड बनाया है। प्रोटियाज टीम ने साल 2005 में जिम्बाब्वे के खिलाफ केपटाउटन टेस्ट में 6.80 की रन रेट से बल्लेबाजी की थी। इस सूची में तीसरे, चौथे और 5वें पायदान पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम है। उसने 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ 6.73 की रन रेट, साल 2023 में आयरलैंड के खिलाफ 6.43 और 2005 में बांग्लादेश के खिलाफ 5.73 की रन रेट से बल्लेबाजी की थी।

जीत

भारत ने ऐसे दर्ज की जीत

बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 233 रन पर ढेर हो गई थी। मेहमान टीम से मोमिनुल हक ने नाबाद शतक (107*) लगाया। भारत से जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी यशस्वी (72), केएल राहुल (68) और विराट कोहली (47) की पारियों से 285/9 के स्कोर पर घोषित कर दी। दूसरी पारी में बांग्लादेशी टीम 146 पर ढेर हुई और भारत ने आसानी से 95 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।