Page Loader
एशिया कप 2023: भारत का बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े 
एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से होने वाला है (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

एशिया कप 2023: भारत का बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े 

Aug 17, 2023
02:06 pm

क्या है खबर?

एशिया कप क्रिकेट 2023 का आगाज 30 अगस्त से होगा। यह टूर्नामेंट वनडे प्रारूप में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के 4 मैच पाकिस्तान और 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। साल 2018 के वनडे प्रारूप वाले एशिया कप को भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में जीता था। बांग्लादेश भी इस टूर्नामेंट की एक अहम टीम है। हालांकि, वह अभी तक भी यह खिताब नहीं जीत पाई है। आइए बांग्लादेश के खिलाफ भारत के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।

पलड़ा

बांग्लादेश के खिलाफ भारत का पलड़ा रहा है भारी 

भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश के बीच अब तक 39 वनडे मैच खेले गए हैं। इसमें से 31 मुकाबलों में भारतीय टीम को और 7 मैचों में बांग्लादेश को जीत मिली है। 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर 409 रन बनाया था। सबसे छोटे स्कोर की बात करें तो वह 105 रन है। भारत के खिलाफ आखिरी वनडे सीरीज बांग्लादेश ने जीती थी।

जानकारी

एशिया कप में दोनों टीमों के आंकड़े 

एशिया कप के वनडे प्रारूप में दोनों टीमों के बीच 12 मुकाबले हुए हैं। इनमें से 11 में भारत और 1 मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम को जीत मिली है। टी-20 फॉर्मेट में 2 मुकाबले खेले गए हैं और दोनों मैच भारत ने जीते हैं।

सर्वाधिक रन

विराट कोहली ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन 

वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के लिए सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए हैं। उन्होंने 15 वनडे मैच में 67.25 की औसत के साथ 807 रन बनाए हैं। कोहली ने 136 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 4 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए हैं। दूसरे स्थान पर रोहित हैं। उन्होंने 15 मैच में 61.50 की औसत से 738 रन बनाए हैं। गौतम गंभीर ने 11 मैच में 59.20 की औसत से 592 रन बनाए हैं।

विकेट

अजीत अगरकर ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट

बांग्लादेश के खिलाफ भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट अजीत अगरकर ने लिए हैं। उन्होंने 8 मैच खेले हैं और 17.93 की उम्दा औसत से 16 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/18 विकेट का रहा है। दूसरे स्थान पर जहीर खान हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 9 मुकाबले खेले हैं और 27.16 की औसत के 12 विकेट झटके हैं। सक्रिय भारतीय खिलाड़ियों में रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 11 मैच में 11 विकेट झटके हैं।

शीर्ष

एशिया कप में दोनों टीमों के शीर्ष प्रदर्शनकर्ता 

पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर अब्दुर रज्जाक (22) एशिया कप के वनडे संस्करण में बांग्लादेश के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मुशफिकुर रहीम इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश के सबसे सफल बल्लेबाज हैं। उन्होंने 36.78 की औसत से 699 रन बनाए हैं। सचिन तेंदुलकर 971 रनों के साथ इस टूर्नामेंट में भारत के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। पूर्व गेंदबाज इरफान पठान (12 मैच, 22 विकेट) एशिया कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं।