भारत बनाम बांग्लादेश: पहले टी-20 मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरुरी आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 6 अक्टूबर से होने वाला है।
पहला मुकाबला ग्वालियर के माधव राव सिंधिया स्टेडियम में खेला जाएगा। हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 2-0 से हराया था।
ऐसे में बांग्लादेश की टीम उस हार को भूलाकर इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी।
आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
हेड टू हेड
भारतीय टीम का पलड़ा रहा है भारी
दोनों देश 13 टी-20 में आमने-सामने हुए हैं, जिसमें से 12 मैच भारत ने जीते हैं और सिर्फ 1 मुकाबले में बांग्लादेश ने जीत दर्ज की।
दोनों देश 2019 में किसी द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में आपस में भिड़े थे, जिसमें भारतीय टीम ने 2-1 से अपने नाम किया था।
वो सीरीज भारत में ही खेली गई थी। भारतीय टीम ने पिछले 5 टी-20 मैचों में बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज की हुई है।
टीम
इस प्लेइंग इलेवन के साथ नजर आ सकती है भारतीय टीम
इस टी-20 सीरीज में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन सलामी बल्लेबाज के तौर पर नजर आ सकते हैं।
मयंक यादव को भी पहले टी-20 मुकाबले में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। हार्दिक पांड्या से भी बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
संभावित एकादश: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह,मयंक यादव और हर्षित राणा।
प्लेइंग इलेवन
इस संयोजन के साथ नजर आ सकती है बांग्लादेश की टीम
बांग्लादेश को अनुभवी लिटन दास और महमुदुल्लाह से काफी उम्मीदें होंगी। ये खिलाड़ी किसी भी समय मैच को पलट सकते हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में मुस्तफिजुर रहमान और तस्कीन अहमद भारतीय टीम को परेशानी में डाल सकते हैं।
इन खिलाड़ियों से सूर्यकुमार यादव की टीम को बचकर रहना होगा।
संभावित एकादश: लिटन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद और तंजीम हसन साकिब।
नजर
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
सूर्यकुमार ने पिछले 5 मैच में 163.21 की स्ट्राइक रेट से 142 रन बनाए हैं। अभिषेक के बल्ले से पिछले 5 मैच में 174.64 की स्ट्राइक रेट से 124 रन निकले हैं।
हृदोय ने पिछले 10 मुकाबलों में 26.22 की औसत से 236 रन बनाए हैं। लिटन के बल्ले से पिछले 9 मैच में 153 रन निकले हैं।
बिश्नोई ने पिछले 8 मैच में 12 विकेट झटके हैं। रहमान के नाम पिछले 10 मैच में 18 विकेट है।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: संजू सैमसन।
बल्लेबाज: सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), नजमुल हुसैन शांतो और अभिषेक शर्मा।
ऑलराउंडर्स: हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिशाद हुसैन और मेहदी हसन मिराज (कप्तान)।
गेंदबाज: मुस्तफिजुर रहमान, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई।
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला यह मैच 6 सितंबर को ग्वालियर के माधव राव सिंधिया स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 7:00 बजे शुरू होगा।
भारत में इस मैच को स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर देखा जा सकता है।