अगली खबर

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: विराट कोहली हासिल कर सकते हैं बड़ी उपलब्धि, केवल 47 रनों की जरूरत
लेखन
नीरज पाण्डेय
Mar 20, 2023
08:20 pm
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही वर्तमान वनडे सीरीज में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। हालांकि, सीरीज के निर्णायक मुकाबले में उनके ऊपर काफी जिम्मेदारी रहेगी।
इस मैच के दौरान कोहली एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल कर सकते हैं। यदि कोहली ने 47 रन बनाए तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वनडे मैचों में रनों के मामले में रिकी पोंटिंग (2,164) को पीछे छोड़ देंगे।
प्रदर्शन
ऐसा रहा है दोनों का एक-दूसरे की टीमों के खिलाफ प्रदर्शन
पोंटिंग ने भारत के खिलाफ 59 वनडे मैचों में 40.07 की औसत के साथ 2,164 रन बनाए हैं जिसमें 6 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 140 रन का है।
कोहली ने अब तक खेले 45 वनडे की 43 पारियों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगभग 53 की औसत से 2,118 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 8 शतक और 10 अर्धशतक लगा चुके हैं।