विराट कोहली ने 1,205 दिन और 41 पारियों बाद जमाया टेस्ट शतक, जानिए उनके आंकड़े
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चौथे मैच के चौथे दिन शानदार शतक जमा दिया। यह उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का 28वां शतक रहा और इसे उन्होंने 241 गेंदों में पूरा किया। इस पारी में कोहली अपनी बल्लेबाजी शैली के विपरित काफी धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं। उनका पूरा ध्यान विकेट पर टिकने पर है। आइए कोहली की पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही कोहली की पारी और साझेदारी
इस पारी में कोहली मैच के तीसरे दिन के आखिरी सत्र से एक छोर पर मजबूती से डटकर खड़े हैं। वह 40 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस पारी में वह अब तक उन्होंने केवल 5 चौके ही जमाए हैं। कोहली रविवार को रविंद्र जडेजा (28) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी निभाई। इससे पूर्व उन्होंने तीसरे विकेट के लिए शुभमन गिल (128) के साथ 58 रन की साझेदारी निभाई।
कोहली का 75वां अंतरराष्ट्रीय शतक
यह कोहली के क्रिकेट करियर का 75वां अंतरराष्ट्रीय शतक है और इसे उन्होंने करियर की 552वीं पारी में हासिल किया। इस मुकाम तक पहुंचने वाले वह विश्व के केवल दूसरे क्रिकेटर हैं। भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक जमाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 782 पारियों में 10 शतक जमाए थे। इस मामले में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं। उन्होंने 668 पारियों में 71 शतक जमाए थे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली का 16वां अंतरराष्ट्रीय शतक
कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह 104वीं पारी में 16वां अंतरराष्ट्रीय शतक है। कंगारू टीम के खिलाफ वह विश्व के दूसरे सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक तेंदुलकर ने जमाए हैं। उन्होंने 144 पारियों में कुल 20 शतक जमाए हैं। इस सूची में तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से जैक होब्स और ब्रायन लारा है। दोनों ने 12-12 शतक जमाए हैं। होब्स ने इसके लिए 71 और लारा ने 108 पारियां खेलीं।
कोहली ने 1205 दिन बाद लगाया टेस्ट शतक
कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे 1205 दिन बाद शतक जमाया है। इसके लिए उन्हें 41 पारियों तक इंतजार करना पड़ा है। भारतीय सरजमीं पर यह कोहली का 14वां टेस्ट शतक है। वह भारत में चौथे सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं। भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक तेंदुलकर (22) ने जमाए हैं। इसके बाद पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (16) और राहुल द्रविड़ (14) का नाम है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसे हैं कोहली के आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली ने 24 टेस्ट मैचों में 46 से अधिक की औसत से 1,850 से अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने 169 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 शतक और 5 अर्द्धशतक जमाए हैं। भारत में कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 पारियों में 500 से अधिक रन बनाए हैं। उनके नाम 2 शतक और 1 अर्धशतक है। ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने 54.08 की औसत से 6 शतक और 4 अर्धशतकों के सहारे 1,352 रन बनाए हैं।