पहला वनडे: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
वनडे सीरीज के पहले मुकाबले के लिए इस समय भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम आमने-सामने हैं। वानखेड़े स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच के लिए रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं है और भारतीय टीम की कमान हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई स्टीव स्मिथ कर रहे हैं। आइए मैच से जुड़ी अहम जानकारी पर नजर डालते हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी। ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क और एडम जैम्पा।
भारत में लगभग बराबरी का रहा है मुकाबला
अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 143 वनडे मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 53 में भारत को जीत मिली है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 80 मैच अपने नाम किए हैं। इनके अलावा 10 मैच बेनतीजा रहे हैं। अब तक भारत ने अपने घर पर खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 64 मैच खेले हैं, जिसमें से 29 में जीत दर्ज की है और 30 मैच गंवाए हैं। इनके अलावा 5 मैच के कोई परिणाम नहीं निकल सके हैं।
मैच में बन सकते हैं ये अहम रिकॉर्ड्स
कंगारू कप्तान स्मिथ ने अपने वनडे करियर में 4,917 रन बना लिए हैं। वह वनडे क्रिकेट में 5,000 रनों का आंकड़ा छूने वाले ऑस्ट्रेलिया के 17वें बल्लेबाज बन जाएंगे। युजवेंद्र चहल ने 72 वनडे मैचों में 27.13 की औसत से 121 विकेट लिए हैं। वह विकेटों के मामले में जसप्रीत बुमराह (121) को पीछे छोड़ सकते हैं। ट्रेविस हेड (1,823) वनडे क्रिकेट में मैथ्यू वेड (1,867) को पीछे छोड़ सकते हैं।
वानखेड़े स्टेडियम के आंकड़े
वानखेड़े स्टेडियम में भारत ने 19 वनडे में से 10 जीते हैं और 9 हारे हैं। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने यहां पर 4 वनडे मैच में से 3 जीते और 1 मैच हारा है। भारत यहां जिन मुकाबलों में खेला है उनमे सर्वश्रेष्ठ स्कोर 299 रन और सबसे कम स्कोर 165 रन रहा है। दोनों टीमों के बीच खेले गए मैचों में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 255 रन और सबसे कम स्कोर 209 रन रहा है।