भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: सूर्यकुमार यादव ने जड़ा टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 16वां अर्धशतक, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे 5 टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में सूर्यकुमार यादव ने शानदार मैच जिताऊ अर्धशतकीय (80) पारी खेली।
यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 16वां अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने महज 29 गेंदों में पूरा किया।
सूर्यकुमार ने शुरुआती झटकों के बाद कुछ देर सयंम से बल्लेबाजी की, लेकिन उसके बाद तेजी से रन बनाना शुरू कर दिया। इससे टीम को जीत का रास्ता मिल गया।
रिपोर्ट
ऐसी रही सूर्यकुमार की पारी
सूर्यकुमार ने कप्तान के रूप में इस मुकाबले में अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करते हुए एक यादगार पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई।
उन्होंने 190.48 की दमदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में 80 रन बनाए। इस पारी में उनके 9 चौके और 4 छक्के जमाए।
उन्होंने तीसरे विकेट के लिए ईशान किशन के साथ मिलकर 60 गेंदों में 112 रन जोड़ते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने का काम किया।
आंकड़े
कप्तान के तौर पर कैसे हैं सूर्यकुमार के आंकड़े?
सूर्यकुमार ने घरेलु क्रिकेट में सभी फॉर्मेट को मिलाकर मुंबई के लिए 36 मैचों में कप्तानी की है। टी-20 क्रिकेट की बात करें तो वह 17 मुकाबलों में कप्तान रहे हैं।
इस दौरान 11 मैच में जीत और 6 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कप्तान के तौर पर 39.23 की औसत से 510 रन बनाए हैं।
उनकी स्ट्राइक रेट 166.12 की रही है। उन्होंने 4 अर्धशतक भी लगाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 94 रन है।
प्रदर्शन
कैसा रहा है सूर्यकुमार का टी-20 करियर?
33 साल के सूर्यकुमार ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 54 मैच खेले हैं।
51 पारियों में उन्होंने 46.85 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 1,921 रन अपने नाम किए हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 117 रनों का है।
इस फॉर्मेट में 173.38 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार ने अब तक 175 चौके और 108 छक्के भी जमा चुके हैं।
उन्होंने मार्च, 2021 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना टी-20 डेब्यू किया था।
रिपोर्ट
भारत ने 2 विकेट से जीता मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 208 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश इंग्लिश 50 गेंदों में 110 रन की तूफानी पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी भारत (209) ने 8 विकेट खोने के बाद अंतिम गेंद पर जीत हासिल कर ली।
भारत से कप्तान सूर्यकुमार के अलावा ईशान (58) ने भी शानदार अर्धशतक जमाया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से तनवीर संघा 2 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे।