भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: जोश इंग्लिश ने जड़ा टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बल्लेबाज जोश इंग्लिश (110) ने गुरुवार को भारत के खिलाफ शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
इस मैच में उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक जमाया। इससे पहले उन्होंने कोई शतक या अर्धशतक नहीं जमाया था।
इंग्लिश ने भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवहीन गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ आक्रामक रणनीति अपनाते हुए शानदार पारी खेली।
आइए इंग्लिश की पारी और उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट
ऐसी रही इंग्लिश की पारी और साझेदारी
अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर इंग्लिश ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।
उन्होंने 220 की शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों में ही 110 रन बना डाले। इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के जमाए।
इंग्लिश ने दूसरे विकेट के लिए साथी खिलाड़ी स्टीव स्मिथ (52) के साथ मिलकर 130 रन की शतकीय साझेदारी निभाई है। इस साझेदारी के दम पर ही टीम बड़ा स्कोर बना पाई।
रिपोर्ट
ऑस्ट्रेलिया के लिए संयुक्त रूप से सबसे तेज टी-20 शतक
इंग्लिश ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से इस मैच में शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया।
वह इस प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया की ओर से संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक (47 गेंद) जमाने वाले बल्लेबाज बन गए।
उनसे पहले पूर्व कप्तान आरोन फिंच भी इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ इतनी ही गेंदों में शतक जमा चुके हैं।
कंगारू टीम के लिए दूसरा सबसे तेज टी-20 शतक जमाने का रिकॉर्ड ग्लेन मैक्सवेल (49 गेंद बनाम श्रीलंका) के नाम दर्ज है।
जानकारी
भारत के खिलाफ दूसरा सबसे तेज शतक
इंग्लिश का यह शतक भारत के खिलाफ टी-20 में दूसरा सबसे तेज शतक है। इससे पहले डेविड मिलर ने साल 2022 में 46 गेंदों में सबसे तेज शतक जड़ा था। इस मामले में एविन लुईस और राइली रूसो ने 48-48 गेंदों में शतक जड़ा था।
रिपोर्ट
भारत के खिलाफ टी-20 शतक जड़ने वाले दुनिया के 7वें बल्लेबाज
इंग्लिश ने इस पारी की बदौलत अपना नाम एक विशिष्ट खिलाड़ियों की श्रेणी में भी दर्ज करवा लिया है।
वह भारत के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक जमाने वाले दुनिया के 7वें बल्लेबाज बन गए हैं।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में उनका नंबर दूसरा है। उनसे पहले मैक्सवेल (2019) भी भारत के खिलाफ टी-20 शतक जड़ चुके हैं।
भारत के खिलाफ अब तक शेन वॉटसन, कॉलिन मुनरो, मैक्सवेल, राइली रूसो, डेविड मिलर और एविन लेविस (2 बार) ने शतक जमाए हैं।
रिपोर्ट
कैसा रहा है इंग्लिश का टी-20 करियर?
इस पारी से पहले इंग्लिश का अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट करियर औसत ही रहा था, लेकिन इस पारी ने उनकी छिपी हुई प्रतिभा को सामने ला दिया।
वह अब तक 13 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 13 पारियों में 34.09 की औसत और 160.268 की स्ट्राइक रेट से 375 रन बना चुके हैं।
इस दौरान उन्होंने एक शतक लगाया है। इस फॉर्मेट में उनका सर्वाेच्च स्कोर इसी पारी में आया है। वह 2 बार नाबाद भी रहे हैं।