भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ करेंगे वनडे सीरीज में भी कप्तानी, कमिंस नहीं लेंगे हिस्सा
टेस्ट सीरीज के समापन के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 17 मार्च से 3 मैचों की वनडे सीरीज में खेलने के लिए तैयार हैं। इस आगामी वनडे सीरीज के लिए भी पैट कमिंस उपलब्ध नहीं होंगे। ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने पुष्टि की है कि कमिंस भारत नहीं लौटेंगे और उनकी गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
वनडे सीरीज के लिए कमिंस नहीं आएंगे भारत- मैकडॉनल्ड
हाल ही में पैट कमिंस की मां का निधन हुआ है और वह इस समय अपने परिवार के साथ ही मौजूद हैं। वह टेस्ट सीरीज के लिए भारत आए थे और शुरुआती 2 मुकाबलों के बाद स्वदेश लौट गए थे। कोच मैकडॉनल्ड ने इस बारे में कहा, "पैट वापस भारत नहीं आएंगे। वह अभी भी अपने घर वालों का ध्यान रख रहे हैं। वह उस दुखद प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और हमारी संवेदनाएं उनके साथ हैं।"
कप्तानी में कैसे रहे हैं स्मिथ के आंकड़े?
स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की 51 वनडे मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से 25 में टीम जीती है और 23 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वह आखिरी बार 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ किसी वनडे मैच में टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई दिए थे। साल 2017 में आखिरी बार स्मिथ ने भारत में किसी वनडे सीरीज में कप्तानी की थी और 1-4 से हार झेली थी।
वनडे सीरीज के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें
ऑस्ट्रेलिया की टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर और एडम जैम्पा। भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट।
17 मार्च से शुरू होगी वनडे सीरीज
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को भारतीय टीम ने 2-1 से जीत लिया है। इस सीरीज में मेहमान टीम को सिर्फ इंदौर टेस्ट में जीत मिली थी और अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। अब वनडे सीरीज का पहला मैच 17 मार्च शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 19 मार्च (रविवार) को विशाखापट्टनम में और तीसरा मुकाबला 22 मार्च (बुधवार) को चेन्नई में खेला जाना तय है।