भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: मिचेल स्टार्क ने पहले वनडे में झटके 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भारत के खिलाफ पहले वनडे में 3 विकेट लिए। उन्होंने 9.5 ओवर गेंदबाजी की और 49 रन खर्च किए उनकी शानदार गेंदबाजी के कारण भारतीय टीम को पहले वनडे में शुरुआती झटके लगे। इसके चलते भारत ने एक समय महज 16 रन पर ही अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। उन्होंने सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली और शुभमन गिल के बड़े विकेट लिए। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
कैसा रहा है स्टार्क का वनडे करियर?
स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 108 मैच खेले हैं। उन्होनें इस दौरान 21.94 की औसत से 214 विकेट लिए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 25.92 का रहा है। इस दौरान उन्होंने 8 बार 5 विकेट हॉल भी लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/28 विकेट का रहा है। वह 16 बार 4 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं। स्टार्क ने 5.08 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है। उन्होंने अपना पहला वनडे भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2010 में खेला था।
एक विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं स्टार्क
2019 क्रिकेट विश्व कप में स्टार्क ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 10 मैचो में 18.59 की शानदार औसत के साथ 27 विकेट अपने नाम किए थे। वह एक विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ का रिकॉर्ड तोड़ा था, जिन्होंने 2007 विश्व कप में 26 विकेट चटकाए थे। स्टार्क (49) विश्व कप में संयुक्त रूप से पांचवें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
सबसे तेज 200 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं स्टार्क
स्टार्क विश्व क्रिकेट के दिग्गज तेज गेंदबाजों में से एक हैं। वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने सिर्फ 102 मैचों में इस उपलब्धि को हासिल किया था। उनसे पहले ये रिकॉर्ड सकलैन मुश्ताक के नाम था। मुश्ताक ने 104 मैचों में 200 विकेट पूरे किए थे। इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को मैच में 5 विकेट से हार मिली।