भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: जोश हेजलवुड हुए पहले टेस्ट से बाहर, मेहमान टीम को लगा झटका
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 9 फरवरी से भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस बीच खबर ये है कि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट के कारण शुरुआती दो टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। हेजलवुड अब तक बाएं पैर में लगी चोट से फिट नहीं हो सके हैं और ऐसे में उनके 9 फरवरी को होने वाले पहले नागपुर टेस्ट से बाहर होना तय है। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
शुरुआती दो टेस्ट से बाहर हो सकते हैं हेजलवुड- रिपोर्ट
क्रिकबज के मुताबिक, हेजलवुड नागपुर के अलावा दिल्ली में 17 फरवरी से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो सकते हैं। बता दें कि हेजलवुड ने बेंगलुरु के अलूर में ट्रेनिंग कैंप में सक्रियता से हिस्सा नहीं लिया था। उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों की ट्रेनिंग में मदद की थी। उनकी गैरमौजूदगी में स्कॉट बोलैंड को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। उन्होंने अपने युवा करियर में छह टेस्ट में 28 विकेट ले लिए हैं।
कैसा रहा है हेजलवुड का टेस्ट करियर?
2014 में भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले हेजलवुड ने अब तक 59 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 111 पारियों में उन्होंने 25.83 की औसत से 222 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 67 रन देकर छह विकेट लेना रहा है। वह अपने टेस्ट करियर में नौ बार पांच विकेट हॉल ले चुके हैं। वह फिलहाल टेस्ट में 13वें सबसे ज्यादा विकेट लेने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं।
चोट से जूझ रही है ऑस्ट्रेलियाई टीम
मेहमान टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पहले ही शुरुआती टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। स्टार्क को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान अंगुली में चोट लगी थी, जिससे वे अभी तक नहीं उबर पाए हैं। वहीं ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन चोट के कारण पहले टेस्ट में गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे। ऐसे में चोटिल खिलाड़ियों से परेशान नजर आ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए भारत में चुनौती आसान नहीं रहने वाली है।
हालिया समय में चोट के कारण ज्यादातर टेस्ट से बाहर रहे हैं हेजलवुड
चोट के कारण हेजलवुड ने पिछले दो सालों में केवल चार टेस्ट खेले हैं। वह पिछले साल नवंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उस सीरीज के दूसरे टेस्ट और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दो टेस्ट से बाहर हो गए थे। इसके बाद वह सिडनी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में वापस लौटे और उस मैच में फिर चोट लगा बैठे थे।
टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम: पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उप कप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन और डेविड वार्नर।