बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: ऑस्ट्रेलिया को झटका, पहले टेस्ट में गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे कैमरून ग्रीन
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में गेंदबाजी नहीं करेंगे, टीम के कप्तान पैट कमिंस ने इसकी पुष्टि की है।
इस खिलाड़ी को पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान उंगली में फ्रैक्चर हो गया था।
वह एक बल्लेबाज के रूप में टीम का हिस्सा हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को ग्रीन से जल्द से जल्द गेंदबाजी में फिटनेस हासिल करने की उम्मीद है।
आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
बयान
कमिंस ने क्या कहा?
कमिंस ने फॉक्स स्पोर्ट्स से कहा, "ग्रीन पहले टेस्ट में गेंदबाजी नहीं करेंगे। हमारे लिए जाहिर तौर पर अगला सप्ताह काफी महत्वपूर्ण है। वह अभी पूरी तरह से फिटनेस प्राप्त नहीं कर पाए हैं। एक बार चोट पूरी तरह से ठीक हो जाए तो वह गेंदबाजी करने में ज्यादा समय नहीं लगाएंगे।"
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए यह बड़ा झटका है, क्योंकि मिचेल स्टार्क चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर हैं।
गेंदबाजी
13 अप्रैल तक गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे ग्रीन
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के निर्देश के अनुसार ग्रीन कम से कम 13 अप्रैल तक गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे।
ग्रीन को मुंबई इंडियंस (MI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के लिए हुई पिछली नीलामी में खरीदा था।
इसका मतलब ये हुआ कि ग्रीन MI के लिए भी कुछ मैचों में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) का यह निर्णय 'वर्क लोड मैनेजमेंट नीति' का एक हिस्सा है। CA ने इस बारे में जानकारी IPL के अधिकारियों को दी है।
आंकड़े
टेस्ट मैचों में ग्रीन ने कैसा प्रदर्शन किया है?
ग्रीन ने दिसंबर, 2020 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था। इस फॉर्मेट में उन्होंने 35.04 की औसत और 46.64 की स्ट्राइक रेट से 806 रन बनाए हैं।
84 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ उनके नाम छह अर्द्धशतक दर्ज हैं।
क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में उन्होंने 29.78 की औसत और 2.85 की इकॉनमी से 23 विकेट लिए हैं। एक बार उन्होंने पारी में 5 विकेट भी लिए हैं।
टीम
भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, मिचेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन।
दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच नौ फरवरी से नागपूर में खेला जाएगा। दूसरे मैच की शुरुआत 17 फरवरी से दिल्ली में होगी। तीसरा मैच धर्मशाला और चौथा मुकाबला अहमदाबाद में होने वाला है।