भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: दीपक चाहर बची हुई टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
तेज गेंदबाज दीपक चाहर को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ बची हुई टी-20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल कर लिया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार (28 नवंबर) को तीसरे टी-20 मैच के टॉस के समय ये जानकारी दी है।
चाहर ने लगभग 1 साल पहले पिछला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। वह पिछले कुछ समय से चोट के चलते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे हैं।
आइए उनके टी-20 करियर पर एक नजर डालते हैं।
बयान
शादी के चलते तीसरे टी-20 से बाहर हुए मुकेश, चाहर टीम से जुड़े
BCCI ने बयान जारी करते हुए कहा, "मुकेश कुमार ने गुवाहाटी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच से पहले बोर्ड से भारतीय टीम से रिलीज करने का अनुरोध किया था। मुकेश की शादी होनी है, जिसके लिए उन्हें टीम से छुट्टी मिल गई है। वह रायपुर में चौथे टी-20 मैच से पहले टीम में शामिल होंगे। दीपक चाहर को सीरीज के बाकी मैचों के लिए भारत की टीम में शामिल किया गया है।"
चोट
चोट के कारण टी-20 विश्व कप 2022 में नहीं खेल सके थे चाहर
पिछले साल चाहर भारत के लिए केवल 15 मैचों में ही खेल सके थे और चोट के कारण अक्टूबर-नवंबर में हुए टी-20 विश्व कप से भी बाहर हो गए थे।
उन्होंने दिसंबर 2022 में वापसी की और बांग्लादेश दौरे पर अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय (वनडे) खेला था। वह उस सीरीज के दौरान हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझते दिखे थे।
चाहर अब फिट हैं और हाल ही में राजस्थान की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
चाहर के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर
चाहर ने 2018 में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अब तक 24 मैच खेले हैं, जिसमें 24.24 की औसत और 8.17 की इकॉनमी रेट के साथ 29 विकेट लिए हैं।
इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7 रन देते हुए 6 विकेट लेना रहा है।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 3 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें वह 9.25 की इकॉनमी रेट से 1 विकेट ही ले सके हैं।
टी-20 करियर
ऐसा रहा है चाहर का टी-20 करियर
चाहर का टी-20 करियर शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 137 टी-20 मैचों में 23.60 की औसत और 7.72 की इकॉनमी रेट से 160 विकेट लिए हैं।
वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की टीम से खेलते हैं।
उन्होंने अब तक IPL करियर में 73 मैचों में 28.04 की औसत और 7.93 की इकॉनमी रेट के साथ 72 विकेट लिए हैं। पिछले सीजन में उन्होंने 13 विकेट चटकाए थे।
पोल