Page Loader
चौथा टी-20: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 175 रनों का लक्ष्य, रिंकू सिंह की जुझारू पारी 
रिंकू सिंह ने तूफानी पारी खेलते हुए भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

चौथा टी-20: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 175 रनों का लक्ष्य, रिंकू सिंह की जुझारू पारी 

Dec 01, 2023
08:40 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के चौथे मुकाबले में शुक्रवार को रायपुर में आमने-सामने है। भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 174 रन बनाए। टीम के लिए रिंकू सिंह सबसे अधिक 46 रन बनाने में कामयाब रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेन ड्वारशुइस 3 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। आइए भारत की पारी पर एक नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

ऐसी रही भारत की बल्लेबाजी 

भारत की शुरुआत बेहद शानदार रही और पहले विकेट के लिए यशस्वी जायसवाल और गायकवाड़ ने 36 गेंदों में 50 रन की साझेदारी निभा डाली। हालांकि, इन दोनों के आउट होने के बाद टीम लड़खड़ाती हुई नजर आई। यशस्वी (37), रुतुराज (32), श्रेयस अय्यर (8), कप्तान सूर्यकुमार यादव (1) के जल्दी आउट होने से टीम को बड़ा झटका लगा। 5वें विकेट के लिए रिंकू और जतिन शर्मा ने 32 गेंदों में 56 रन की साझेदारी निभाई।

रिपोर्ट

रिंकू ने बचाई भारत की लाज 

भारत के शीर्ष क्रम और मध्य क्रम के लड़खड़ाने के बाद रिंकू ने मोर्चा संभाला और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक ले गए। उन्होंने 164.29 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में ही 46 रन की तूफानी पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 2 आसमानी छक्के भी जमाए। उन्होंने छोटी-छोटी ही सही, लेकिन अहम साझेदारी निभाते हुए टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई।

रिपोर्ट

रुतुराज ने हासिल की खास उपलब्धि 

रुतुराज अपनी पारी के दौरान टी-20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज 4,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने केएल राहुल का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 117 पारियों में यह कारनामा किया था। गायकवाड़ ने अपने टी-20 करियर की 116वीं पारी में यह रिकॉर्ड बनाया है। विश्व क्रिकेट में सबसे तेज टी-20 क्रिकेट में 4,000 रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (107) के नाम है।

रिपोर्ट

ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी 

शुरुआती तीनों मैचों में जमकर रन लुटाने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाया। 10 ओवरों के भीतर ही गेंदबाजों ने 3 विकेट निकालकर भारतीयों को परेशान किया। भारतीय मूल के स्पिनर तनवीर सांघा ने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। क्रिस ग्रीन ने 4 ओवर में 36 रन लुटाए और कोई विकेट नहीं ले पाए। ड्रवारशुइस ने 3 विकेट लेकर अच्छी गेंदबाजी की।