भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टेस्ट: विराट कोहली के आउट होने पर छिड़ा विवाद, जानिए पूरा मामला
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली का आउट होना विवादों के घेरे में आ गया है।
पूर्व भारतीय कप्तान LBW आउट होने से पहले 84 गेंदों में चार चौकों की मदद से 44 बना चुके थे। अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुह्नमैन ने कोहली को आउट किया।
आइए इस पूरे मामले में पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
विवाद की जड़ क्या है?
कोहली ने कुह्नमैन की गेंद पर रक्षात्मक शॉट खेलने का प्रयास किया। इस बीच संदिग्ध रूप से गेंद उनके पेड से टकरा गई।
मैदानी अंपायर के अनुसार, गेंद बल्ले के पीछे से निकली और पैड से जा टकराई। इसके बाद भारतीय बल्लेबाज ने तुरंत ही DRS की मांग कर डाली।
इसके बाद तीसरे अंपायर को एक करीबी कॉल करना पड़ा, क्योंकि यह निर्धारित करना कठिन था कि गेंद पहले बल्ले से टकराई थी या पैड से।
रिपोर्ट
फैसला ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में
टीवी अंपायर को निर्णय लेने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। बॉल ट्रैकर पर दिखाई दे रहा था कि गेंद लेग स्टंप से मामूली टकरा रही थी, यही वजह रही कि कोहली को आउट करार दिया गया।
34 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज अंपायर के फैसले से खासे नाराज नजर आए और गुस्से में मैदान से बाहर चले गए।
कोहली अगर थोड़े समय और क्रीज पर टिकते तो मैच में भारत के लिए स्थिति बदल सकती थी।
रिपोर्ट
कोहली की जडेजा के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी
कोहली (44) भले ही इस मुकाबले में अर्धशतक जमाने से चूक गए, लेकिन उनकी पारी ने बड़ी भूमिका निभाई।
53 रन पर 2 गिरने के बाद कोहली चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे थे। भारत ने अपने पहले चार विकेट केवल 20 रनों के अंतराल में ही खो दिए थे।
कोहली ने रविंद्र जडेजा (26) के साथ मिलकर पारी को संभाला, दोनों ने पांचवें विकेट के लिए महत्वपूर्ण 59 रन जोड़े।
रिपोर्ट
पदार्पण करने वालों के खिलाफ कोहली का संघर्ष जारी
दाएं हाथ के बल्लेबाज कोहली को अपना पहला टेस्ट शिकार बनाने वाले कुह्नमैन पांचवें गेंदबाज बन गए हैं।
वह दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा (2015), वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ (2016), दक्षिण अफ्रीका के सेनुरान मुथुस्वामी (2019) के एनरिक नोर्खिया (2019) के साथ एलीट सूची में शामिल हो गए।
इससे पूर्व पहले टेस्ट में भी कोहली डेब्यू करने वाले ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी का शिकार बने थे। तब उन्होंने 26 गेंदों में 12 रन बनाए थे।