LOADING...
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: दिल्ली टेस्ट के लिए बिकने लगे टिकट, जानें कैसे और कहां से खरीदें
दिल्ली टेस्ट के लिए शुरू हुई टिकटों की बिक्री (फोटो: BCCI)

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: दिल्ली टेस्ट के लिए बिकने लगे टिकट, जानें कैसे और कहां से खरीदें

Feb 02, 2023
12:11 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट दिल्ली में 17 फरवरी से खेला जाना है। इस मैच के लिए टिकट की बिक्री Paytm Insider पर शुरू हो गई है। टिकटों के दाम 450 रुपये से शुरू होकर 5,000 रुपये तक रखे गए हैं। टिकटों की डिलिवरी मैच शुरू होने से 2-3 दिन पहले घर पर करने की भी व्यवस्था है। एक व्यक्ति अधिकतम चार टिकट ही खरीद सकेगा।

प्रक्रिया

इस तरह बुक कर सकते हैं टिकट

टिकट खरीदने के लिए Paytm Insider वेबसाइट पर जाकर टिकटों की संख्या चुननी होगी। इसके बाद अपने पसंद का स्टैंड चुनना होगा और पेमेंट करके टिकट बुक कर लेनी होगी। इस दौरान आपने जो पता दिया होगा वहीं पर टिकट की डिलिवरी होगी। मैच के दिन गेट दो घंटे पहले खोल दिए जाएंगे ताकि भीड़ इकट्ठा ना हो पाए। नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट के टिकटों के दाम 300 से लेकर 3,000 रुपये तक ही हैं।