
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: नागपुर टेस्ट के लिए शुरू हुई टिकटों की बिक्री, जानें खरीदने की प्रक्रिया
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से होनी है। नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट के लिए टिकटों की बिक्री BookMyShow पर शुरू हो चुकी है।
टिकटों के दाम 300 रुपये से शुरू होकर 3,000 रुपये तक रखे गए हैं। मैच के दिन मैदान के बाहर टिकट नहीं बेचे जाएंगे और जिन्होंने ऑनलाइन टिकट खरीदे होंगे उन्हें ही कागज वाले टिकट दिए जाएंगे। ये टिकट प्रवेश के लिए अनिवार्य होंगे।
प्रक्रिया
इस तरह बुक कर सकते हैं टिकट
टिकट खरीदने के लिए BookMyShow के ऐप या वेबसाइट पर जाकर टिकटों की संख्या चुननी होगी। एक व्यक्ति अधिकतम चार टिकट ही खरीद सकेगा। इसके बाद अपने पसंद का स्टैंड चुनना होगा और पेमेंट करके टिकट बुक कर लेनी होगी।
दो साल से बड़े बच्चों के लिए भी टिकट खरीदना होगा।
बता दें, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम भारत पहुंच चुकी है और मैच शुरू होने से दो दिन पहले ही नागपुर पहुंच जाएगी।