भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: दूसरे टी-20 मैच में देखने को मिलेंगी ये आपसी बैटल्स
पहले टी-20 में शिकस्त झेलने के बाद अब शुक्रवार (23 सितंबर) को भारतीय क्रिकेट टीम अपने दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए तैयार है। अगर भारत यह मैच हार जाता है तो तीन मैचों की सीरीज गंवा देगा। ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी में मेजबान टीम अपनी पिछली गलतियों से सबक लेकर मैदान में उतरेगी। इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच रोचक बैटल्स देखने को मिल सकती हैं, उन पर नजर डालते हैं।
भुवनेश्वर कुमार बनाम आरोन फिंच
भारत के लिए पहले मैच में भुवनेश्वर कुमार महंगे साबित (0/52) हुए थे। भुवी अब विपक्षी कप्तान आरोन फिंच के खिलाफ चीजों को सही करने की कोशिश करेंगे। फिंच ने पहले गेम में भुवी के खिलाफ 12 गेंदों का सामना करते हुए 22 रन बनाए थे, जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल थे। ऐसे में भुवी अपने प्रदर्शन में सुधार करने की कोशिश करेंगे। पॉवरप्ले में उनकी इनस्विंग गेंदें फिंच को परेशान कर सकती हैं।
जसप्रीत बुमराह बनाम मैथ्यू वेड
पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मैथ्यू वेड का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने दबाव की स्थिति में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 45* रन बनाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। दूसरी तरफ भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के दूसरे मुकाबले में खेलने की संभावना है। ऐसे में आखिरी ओवरों में बुमराह के सामने वेड नजर आ सकते हैं। बुमराह डेथ ओवरों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं और वह वेड को शांत रख सकते हैं।
जोश हेजलवुड बनाम रोहित शर्मा
जोश हेजलवुड सभी प्रारूपों में चैंपियन गेंदबाज हैं और वर्तमान में टी-20 क्रिकेट में भी अपनी उपयोगिता सिद्ध कर रहे हैं। उन्होंने पहले मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित को आउट किया था। नई गेंद से हेजलवुड एक बार फिर रोहित के खिलाफ चुनौती पेश करेंगे। हेजलवुड कसी हुई लाइन लेंथ के साथ गेंदबाजी करने वाले चालाक गेंदबाज हैं। ऐसे में क्रीज पर नजरें जमाने से पहले तक रोहित को सतर्क रहने की जरूरत होगी।
नाथन एलिस बनाम विराट कोहली
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन एलिस को मोहाली में विराट कोहली का अहम विकेट मिला। दरअसल, एलिस के पास गेंदबाजी में काफी विविधताएं हैं, जिसके चलते बल्लेबाज उनको आसानी से नहीं खेल पाता है। पहले टी-20 में उन्होंने 30 रन देकर तीन विकेट लिए थे। दूसरी तरफ कोहली विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं और वापसी करने की काबिलियत रखते हैं। ऐसे में एलिस और कोहली के बीच रोचक मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है।