भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टी-20: ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और उससे जुड़े रोचक आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच सीरीज का दूसरा टी-20 मैच 26 नवंबर को केरल के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने सीरीज के पहले मैच में 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी। ऐसे में दूसरे मैच में जीत दर्ज कर मेजबान टीम 5 मैचों की सीरीज में बढ़त को और मजबूत रखना चाहेगी। आइए इस मैदान की पिच रिपोर्ट और अहम आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
इस मैदान ने अब तक की है सिर्फ 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी
ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम पर अब तक सिर्फ 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए है, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 1 और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 2 मैच जीते हैं। भारत ने यहां पर अपने 2 मैच जीते हैं और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने यहां पर कोई मैच नहीं खेला है। यहां पर सर्वोच्च टीम स्कोर का रिकॉर्ड भारत (173/2 बनाम वेस्टइंडीज, 2019) के नाम पर दर्ज है।
कैसा है पिच का मिजाज?
ग्रीनफील्ड स्टेडियम में बल्लेबाजों की तुलना में गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिलता है। यहां की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार रहती है और यही कारण है कि यहां बड़े स्कोर नहीं देखने को मिलते हैं। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 114 रन है। यहां पर आखिरी टी-20 मैच 2022 में खेला गया था, जिसमें दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 106/8 का स्कोर बनाया था और उसमें उसे हार मिली थी।
इन बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने इस मैदान पर किया है अच्छा प्रदर्शन
यहां सबसे ज्यादा टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन वेस्टइंडीज के लेंडल सिमंस (67 रन, एक पारी) के नाम दर्ज हैं। उनके बाद इस सूची में भारत के केएल राहुल और शिवम दूबे हैं। राहुल ने यहां पर 2 पारियों में कुल 62 रन और दूबे ने अपनी इकलौती पारी में 54 रन बनाए हैं। इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट अर्शदीप सिंह (3 विकेट) ने लिए हैं। वह इस मैदान पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन (3/32) करने वाले खिलाड़ी भी हैं।
रविवार को कैसा रहेगा मौसम का हाल?
तिरुवनंतपुरम में शनिवार (25 नवंबर) को अच्छी बारिश हुई है। इससे मैदान में पानी भर गया है। एक्यूवेदर के मुताबिक, रविवार को दोपहर में बारिश की उम्मीद है, लेकिन शाम होते-होते आसमान अपेक्षाकृत साफ रहेगा। 26 नवंबर को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तपमान 25 डिग्री तक रह सकता है। मैच में टॉस भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे के करीब होगा और पहली गेंद 7 बजे फेंकी जाएगी।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैचों के आंकड़े
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में कुल 27 बार आमना-सामना हुआ है। भारतीय टीम इनमें से 16 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 10 मैच ही जीते हैं। इस बीच 1 मैच बेनतीजा भी रहा है। भारतीय सरजमीं पर दोनों के बीच अब तक 11 मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 7 मैच और ऑस्ट्रेलिया ने 4 मैचों में बाजी मारी है।